जानिए किस सरकारी बैंक ने दी खुशखबरी!

एक सरकारी बैंक केनरा बैंक ने अपने ग्राहकों को खास तोहफा दिया है। बैंक ने अपने ग्राहकों के लिए 0.15% की कमी की है।

137

नई दिल्ली। जहां एक तरफ महंगाई पर काबू पाने के लिए हाल ही में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने रेपो रेट में 25 बेसिस प्वाइंट का इजाफा किया। रेपो रेट बढ़ने के बाद लगभग सभी बैंकों ने अपनी ब्याज दरें बढ़ा दी हैं। वहीं एक सरकारी बैंक केनरा बैंक ने अपने ग्राहकों को खास तोहफा दिया है। बैंक ने अपने ग्राहकों के लिए 0.15% की कमी की है।

यह भी पढ़े : BENGAL में बकाया डीए की मांग : हड़ताल पर सरकारी कर्मचारी, कामकाज ठप

आपको बता दें कि भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से रेपो रेट में बढ़ोतरी करने के बाद कई बैंकों ने लोन की ब्याज दरें बढ़ा दी हैं। जिसके बाद अब ग्राहकों पर होम लोन, ऑटो लोन और पर्सनल लोन के साथ सभी तरह के लोन की ब्याज दर बढ़ गई है। केनरा बैंक ने एक रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा कि उसने 12 फरवरी से अपनी रेपो लिंक्ड लेंडिंग रेट (RLLR) में बदलाव किया है।

कितनी कम हुई ब्याज दरें?

केनरा बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, ‘रेपो लिंक्ड लेंडिंग रेट की नई दरें 12 फरवरी 2023 से लागू हो गई हैं। इससे जुड़ी सभी रिटेल लोन स्कीम के लिए दरें 9.25% कर दी गई है। बैंक ने ब्याज दरों में 0.15% की कटौती की है।

इन लोन्स पर मिलेगी छूट

इतना ही नहीं, 9.25% के हाउसिंग लोन पर केनरा बैंक 0.25% की छूट दे रहा है। ये छूट सिर्फ कम रिस्क वाले लोन लेने वालों पर ही लागू होता है।

RLLR पर क्रेडिट रिस्क प्रीमियम

1.अगर किसी महिला का लोन रिस्क शून्य है, तो लागू दर 9 फीसदी होगी। बाकी व्यक्तियों के लिए यह 9.05 फीसदी होगी।

2.अगर किसी लोन लेने वाली महिला का लोन रिस्क 0.05 है, तो लागू दर 9.30 फीसदी होगी। अन्य व्यक्तियों के लिए यह दर 9.35 फीसदी है।

3.अगर किसी लोन लेने वाली महिला का लोन रिस्क 0.45 है, तो लागू दर 9.70 फीसदी होगी। अन्य व्यक्तियों के लिए 9.75 फीसदी है।

4.अगर किसी लोन लेने वाली महिला का लोन रिस्क 1.95 है, तो लागू दर 11.20 फीसदी होगी। अन्य व्यक्तियों के लिए यह 11.25 फीसदी है।