कोल्हान राइस मिलर्स एसोसिएशन ने अपनी समस्याओं को लेकर मंत्री डॉ.रामेश्वर उरांव से मिले

226

RANCHI : फेडरेशन ऑफ झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष किशोर मंत्री और क्षेत्रीय उपाध्यक्ष नितिन प्रकाश के नेतृत्व में कोल्हान क्षेत्र से आये हुए राइस मिलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष राजीव खिरवाल और उनके सहयोगी झारखंड के वित्त मंत्री डॉ.रामेश्वर उराँव से आज मुलाकात की. बता दे कि राइस मिलर्स एसोसिएशन ने राइस मिलर्स की समस्याओं को लेकर मंत्री डॉ रामेश्वर उराव से मुलाकात की है।

बता दे कि खाद्य मंत्रालय द्वारा निर्धारित सीएमआर जमा करने की समय सीमा में विस्तार, मिलिंग के इंसेंटिव दर में ईजाफा और पिछले वर्ष का भुगतान अब तक प्राप्त नहीं होने के मुद्दों को लेकर CMR जमा करने की समय-सीमा फरवरी-2024 तक करने की मांग की है जिससे मिलर डिफाल्टर ना हो। इसके अलावा उनके द्वारा KMS 2021-22 में किये गये CMR कार्यों के अंर्तगत धान परिवहन, हँडलिंग चार्ज एवं फोर्टिफाइट कार्य का भुगतान अप्राप्त है। इन कार्यों में बहुत बड़ी राशि का भुगतान उनके द्वारा किया गया है।

इस वर्ष भी CMR कार्य के अंर्तगत राशि का खर्च राइस मिलर्स एसोसिएशन द्वारा किया जा रहा है। इससे उन्हें आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है। इसके भुगतान हेतु कई बार आश्वासन भी दिया गया है,लेकिन अभी तक इसका भुगतान नहीं हुआ है। बता दे कि राइस मिलर्स एसोसिएशन द्वारा KMS 2022-23 में CMR का कार्य किया जा रहा है। जिसके लिये उन्हें सम्पूर्ण CMR जमा करने के लिए विभाग द्वारा अक्टूबर 2023 तक का समय दिया गया है। इन सब बातों को लेकर मंत्री डॉ.रामेश्वर उराव से मांग की गयी कि सीएमआर जमा करने की समय सीमा बढ़ायी जाये।

ये भी पढ़ें : राहुल-प्रियंका से झूठे वादे करवाते हैं कमलनाथ बोले शिवराज