Kolkata Medical College Student Agitation : छात्रों के साथ अभिभावक भी अनशन में हुए शामिल
छात्र संघ के चुनाव को लेकर हो रह है अनशन
कोलकाता : पश्चिम बंगाल के छात्र संघ के चुनाव की मांग पर कलकत्ता मेडिकल कॉलेज के छात्र भूख हड़ताल पर हैं। अब इस आंदोलन में 6 अभिभावक भी सांकेतिक रूप से भूख हड़ताल पर बैठ गए है। यह भूख हड़ताल कलकत्ता मेडिकल कॉलेज के प्रशासनिक भवन में चल रही है। अभिभावकों ने छात्रों के इस आंदोलन को पूरा समर्थन दिया है।
हड़ताल के करीब-करीब आठ दिन होने चले लेकिन छात्र अपनी मांगों से टस से मस होने के लिए भी तैयार नहीं हैं। कुछ दिन पहले राज्य की कैबिनेट मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देश पर छात्रों को मनाने पहुंची थीं लेकिन उनके अनुरोध का छात्रों पर कोई असर नहीं हुआ।
आपको बताते चलें कि मेडिकल कॉलेज के अधिकारी पहले ही बता चुके हैं कि चयन का मामला उनके हाथ में नहीं है। स्वास्थ्य विभाग तारीख की सूचना देगा। वहीं स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि इस संबंध में राज्य सरकार से अभी कोई हरी झंडी नहीं मिली है। जिसके चलते अभी चुनाव की तारीख का ऐलान नहीं किया गया है।
इस बीच घेराबंदी वाले दिन अस्पताल की पैथोलॉजिकल लैब पर ताला लगा होने के कारण मरीजों के परिजनों ने जमकर विरोध किया। जिसके कारण वहां के हालात में गर्माहट देखने को मिली है। इस घटना के बाद छात्रों का दावा है कि आंदोलन को दबाने के लिए इस प्रकार की साजिश रची गई है। मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने मामले की जांच के लिए चार सदस्यीय जांच कमेटी गठित की है। पूरे मामले पर गौर करने के बाद जांच कमेटी ने अधिकारियों को रिपोर्ट सौंपी। उस रिपोर्ट को तैयार करते समय आसपास के सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला गया।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रिपोर्ट में किसी भी साजिश को नकार दिया गया है। सुरक्षा कारणों से उस दिन पैथोलॉजिकल लैब को बंद कर दिया गया था। मरीजों के परिजनों का विरोध देखते हुए सुरक्षा गार्डों ने लैब के दरवाजे को बंद कर दिया था। रिपोर्ट में आंदोलन के दबाने की साजिश को सिरे से नकार दिया गया था।