कोलकाताः पीएम नरेंद्र मोदी 30 दिसंबर (शुक्रवार) को पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता आ रहे हैं। पीएम मोदी शुक्रवार को कोलकाता में विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।
पीएम मोदी कोलकाता में राष्ट्रीय गंगा परिषद की बैठक में हिस्सा लेंगे। साथ ही पीएम कई रेल परियोजनाओं की शुरुआत भी करेंगे। पीएम मोदी हावड़ा से न्यू जलपाईगुड़ी तक चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस बंगाल का उद्घाटन करेंगे।
इस दौरान पीएम मोद के साथ एक ही मंच पर प. बंगाल की सीएम ममता बनर्जी और उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ दिखेंगे। साथ ही प. बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी भी मंच साझा कर सकते हैं।
नियम मुताबिक, प्रधानमंत्री किसी राज्य में किसी कार्यक्रम में मौजूद हैं तो संबंधित राज्य के मुख्यमंत्री को वहां आमंत्रित करना होता है। नियमानुसार 30 को कोलकाता में पीएम मोदी के कार्यक्रम में प्रदेश की सीएम ममता बनर्जी को आमंत्रित किया गया है। साथ ही नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी को भी न्योता दिया गया है।
पीएम मोदी 30 दिसंबर को जोका-तारातला मेट्रो परियोजना का उद्घाटन करेंगे। इस उद्घाटन कार्यक्रम में सीएम ममता बनर्जी, शुभेंदु अधिकारी और राज्य प्रशासन के कई अन्य सदस्यों को आमंत्रित किया गया है। वहीं, गंगा परिषद की बैठक में सभी एक साथ मंच पर दिखेंगे।
इसे भी पढ़ेः अणुव्रत की अनुपस्थिति से बीरभूम में कमजोर पड़ी TMC
उल्लेखनीय है कि हाल ही में विधानसभा में शीतकालीन सत्र में सीएम ममता बनर्जी ने नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी को अपने कार्यालय में बुलाय बुलाया था। जहां शुभेंदु अपने अपनी पार्टी के कई विधायकों के साथ सीएम से मुलाकात की थी।
ममता के साथ शुभेंदु की इस मुलाकात को लेकर राज्य में राजनीतिक हलचल भी मची थी। लेकिन विधानसभा में ममता से मुलाकात के बाद शुभेंदु ने दक्षिण कोलकाता के हाजरा में एक जनसभा से सीएम पर निशाना साधा था।
इसके अलावा, शुभेंदु राज्य के विभिन्न हिस्सों में बीजेपी की जनसभाओं में भाग लेकर ममता के नेतृत्व वाली तृणमूल कांग्रेस ( टीएमसी) सरकार पर हमला करते रहे हैं। ऐसे में अब 30 दिसंबर को पीएम मोदी के साथ ममता बनर्जी और शुभेंदु अधिकारी एक ही मंच पर दिखेंगे।