दिल्ली से भी खराब हुई कोलकाता ही हवा

र्यावरणविद् इस प्रकार के बयान से इत्तेफाक नहीं रखते हैं

100

कोलकाता : पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में तापमान में गिरावट के साथ ही प्रदूषण के स्तर में भी गिरावट आई है। आंकड़ों से यह भी पता चला कि कोलकाता की वायु गुणवत्ता मंगलवार और बुधवार को दिल्ली की तुलना में खराब रही।

मंगलवार को राजधानी की एयर इंडेक्स वैल्यू 218 (खराब) और कोलकाता की 307 (बहुत खराब) रही। मंगलवार को दोनों शहरों का एयर इंडेक्स क्रमश: 177 (मध्यम) और 314 (बहुत खराब) रहा।

राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार मंगलवार को शहर के विभिन्न हिस्सों में हवा की गुणवत्ता खराब और बहुत खराब श्रेणी में थी।

जादवपुर, रवींद्र भारती, विक्टोरिया मेमोरियल, रवींद्र सरोबर, फोर्ट विलियम समेत कई जगहों पर प्रदूषण तय मानक से काफी ज्यादा थी।

हालांकि, राज्य प्रशासन के एक वर्ग के अनुसार सर्दियों के दौरान प्रदूषण का स्तर कई पर्यावरणीय कारकों पर निर्भर करता है।

वे किसी के हाथ में नहीं हैं। इसमें तापमान कम होने के कारण हवा में तैरती धूल सतह की ओर उतर जाती है। फिर हवा की धीमी गति भी प्रदूषण को प्रभावित करती है। क्योंकि वेंटिलेशन के अभाव में जमीन की ओर गिरने वाली धूल फैल नहीं पाती। वे गाढ़े हो जाते हैं।

हालांकि कुछ पर्यावरणविद इस प्रकार के बयान से इत्तेफाक नहीं रखते हैं। उन्होंने कहा है कि-जो चीजें प्रशासन के हाथों में हैं क्या उसका ठीक से पालन हो रहा है।

एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) की ओर से जारी विश्व के 100 सबसे प्रदूषित शहरों में पश्चिम बंगाल के 36 शहर शामिल हैं। एयर क्वालिटी इंडेक्स की लाइव सूची के अनुसार पश्चिम बंगाल के मालदह जिले का इंग्लिश बाजार इलाके का एयर क्वालिटी इंडेक्स 342 था जो राज्य में सर्वाधिक है।

इसे भी पढ़ेंः साल 2024 में क्या भाजपा पर भारी पड़ेंगे नीतीश ?

पूरे विश्व के 100 सर्वाधिक प्रदूषित शहरों की सूची में इंग्लिश बाजार 17वें स्थान पर रहा, जबकि 339 एक्यूआई के साथ बालूरघाट 18वें, 325 एक्यूआई के साथ बांकुड़ा 20वें,  316 एक्यूआई के साथ पानीहाटी 28वें और रिसड़ा 29वें, 315 एक्यूआई के खड़दह 30वें, श्रीरामपुर 31वें और टीटागढ़ 32वें स्थान पर रहे।

314 एक्यूआई के साथ कुल्टी 34वें, 313 एक्यूआई के साथ भद्रेश्वर 37वें, 312 एक्यूआई के साथ भाटपाड़ा 38वें, चांपदानी 39वें, चंदननगर 40वें, हाबरा 41वें, हालिशहर 42वें, हुगली 43वें, कल्याणी 44वें, कांचड़ापाड़ा 45वें, कृष्णानगर 46वें, मध्यमग्राम 47वें, नैहाटी 48वें, नवद्वीप 49वें और शांतिपुर 50वें स्थान पर रहे।

इसके साथ ही 311 एक्यूआई के साथ बांसबेड़िया 51वें, 308 एक्यूआई के साथ बाली 53वें, बनगांव 54वें और दुर्गापुर 56वें स्थान पर रहे।

सर्दियों की शुरुआत में ही पश्चिम बंगाल के विभिन्न शहरों में इस कदर बढ़े प्रदूषण के स्तर ने यहां के निवासियों की चिंता बढ़ा दी है।