ईडी की पूछताछ में कुंतल ने एक और नाम का किया खुलासा

कुंतल की काली डायरी से खुल सकते हैं कई राज

85

कोलकाताः  तृणमूल नेता कुंतल घोष को ईडी ने 19 करोड़ रुपये के भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार किया था। उसके बाद से उससे गहन पूछताछ की जा रही है।

ईडी सूत्रों के मुताबिक कुंतल से पूछताछ में एक के बाद एक सनसनीखेज जानकारियां उभर कर सामने आ रही हैं। अधिकारियों का दावा है कि कुंतल घोष की काली डायरी में रुपयों के लेन-देन का हिसाब है। यह डायरी बहीखाता की तरह है।

ईडी इसकी पुष्टि के लिए फॉरेंसिक विशेषज्ञों की मदद ले रही है। मंगलवार को हस्तलिपि विशेषज्ञ कुंतल घोष की इस डायरी की जांच करेंगे। उधर, सोमवार को कुंतल घोष के मुंह से एक और नाम सुनने को मिला।

ईडी सूत्रों के मुताबिक कुंतल ने नीलाद्रि घोष नाम के शख्स का नाम लिया था। कुंतल का दावा है कि नीलाद्रि तापस मंडल, गोपाल दलपति का करीबी है। लेकिन यह नीलाद्रि कौन है? माणिक भट्टाचार्य के करीबी सूत्रों का दावा है कि यह युवक तापस मंडल का करीबी है।

इसे भी पढ़ेंः मदन मित्रा ने मोहन भागवत को बताया कलंक

सूत्रों का यह भी दावा है कि नीलाद्रि ने कुंतल से 6-8 लाख रुपए लिया था। मालूम हो कि नीलाद्रि घोष का घर हुगली के धनियाखली में है और वह गड़िया में काम करता है।

सूत्रों के मुताबिक तापस मंडल ने नीलाद्रि को कुंतल के पास 2 लोगों से बात कराने के लिए भेजा था, लेकिन बाद में जब दोनों को नौकरी नहीं मिल रही थी, तो नीलाद्रि ने ही कुंतल से पैसे ऐंठने की कोशिश की थी।

जांच में यह बात भी सामने आई है कि नीलाद्रि ने इस पैसे की वसूली के लिए प्रशासनिक क्षेत्र के एक प्रभावशाली व्यक्ति की मदद ली थी। हालांकि इतना सब होने के बाद भी सूत्रों के मुताबिक वह कुंतल से 6 से 8 लाख रुपये वसूलने में सफल रहा।