गिरिडीह : मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत ओपेनकास्ट माइंस के समीप रविवार को अवैध रूप से कोयला चोरी करने के दौरान चाल धंसने से एक मजदूर की मौत हो गयी। उसकी पहचान महुआटांड निवासी प्रकाश पासवान के रूप में हुई है।
बताया जाता है कि सीसीएल ओपेनकास्ट माइंस के ठीक पीछे अवैध कोयला खदान में कोयला काटने का काम चल रहा था। इसी दौरान चाल धंस गया और मजदूर उसमें दब गया। घटना के बाद उसके साथ गए मजदूर और खंता संचालक वहां से फरार हो गए। मामले की सूचना पर स्थानीय मुखिया शिवनाथ साव और वार्ड सदस्य जगदीश घटना स्थल पर पहुंचे और पुलिस को सूचित किया।
सूचना पर मुफ्फसिल थाना पुलिस के पदाधिकारी ओपी सिंह और सीसीएल के कर्मी भी वहां पहुंचे। स्थानीय लोगों की सहायता से शव को बाहर निकाला गया।
पुलिस ने मौके पर मौजूद मृतक के भाई राजू पासवान से पूछताछ की। उसने बताया कि सुबह में ही कुछ लोग आए और उसके भाई को काम करने के लिए ले गए। सुबह 10 बजे उसे यह सूचना मिली कि उसका भाई खंता में दबा गया। उसने मुखिया और वार्ड सदस्य को इसकी सूचना दी। मुखिया के साथ वे यहां पर पहुंचे तो देखा कि उसका भाई मरा पड़ा है।
यह भी पढ़ें – कार-वैन की टक्कर में 2 की मौत, 8 घायल