LAC Clash: ‘जवानों की पिटाई’ वाले बयान पर राहुल गांधी को आड़े हाथों लिया सीएम योगी आदित्यनाथ ने!

"चीन हमारे जवानों को पीट रहा है"- Rahul Gandhi

142

लखनउ। अरुणाचल प्रदेश के तवांग सेक्टर में भारत और चीनी सैनिकों के बीच हुई झड़प पर राजनीतिक बयानबाजी जारी है। राहुल गांधी ने इस मामले में मोदी सरकार पर हमला करते हुए कहा था कि “चीन हमारे जवानों को पीट रहा है”। वहीं कांग्रेस सांसद के इस बयान के बाद बीजेपी के नेताओं के ओर से तीखी प्रतिक्रिया आनी शुरू हो गई है।

यह भी पढ़े :  रानाघाट में अभिषेक की जवाबी सभा करेंगे शुभेंदु

बीजेपी ने कांग्रेस नेता पर देश में भ्रम फैलाने और सैनिकों का मनोबल गिराने की कोशिश करने का आरोप लगाया है। अब इस मामले में यूपी के मुख्यमंत्री सीएम योगी आदित्यनाथ भी कूद पड़े हैं और उन्होंने इस पूरे मामले की निंदा की है।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा “राहुल गांधी का बयान अत्यंत ही अमर्यादित, बचकाना और राष्ट्रविरोधी तत्वों को प्रेरित करने वाला है। यही नहीम बल्कि अंतराष्ट्रीय स्तर पर भारत और भारतीय सेना को अपमानित करने वाला है। हम उनके बयान की निंदा करते हैं। हम कांग्रेस और राहुल गांधी की इस सोच की निंदा करते हैं। उनसे ये मांग करते हैं वे देश की जनता और देश के बहादुर जवानों से माफी मांगे”।

आइए जानें क्या कहा था राहुल गांधी ने

वहीं राहुल गांधी ने मीडिया को भी आड़े हाथों लेते हुए कहा कि उन्हें यकीन है कि पत्रकार उनसे सचिन पायलट और अशोक गहलोत से लेकर हर चीज के बारे में पूछेंगे, लेकिन चीन पर एक सवाल नहीं करेंगे। उन्होंने कहा, ‘‘जो चीन का खतरा है और मुझे तो वो स्पष्ट है और मैं इसको लेकर दो-तीन साल से कह रहा हूं, लेकिन केंद्र सरकार उसको छिपाने की कोशिश कर रही है। सरकार उसको नजरअंदाज कर रही है, मगर उस खतरे को न तो छुपाया जा सकता है और न ही उसकी अनदेखी की जा सकती है’’।

राहुल गांधी की ओर से यह आलोचना ऐसे समय की गई है। जब पहले थलसेना की पूर्वी कमान के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल आर पी कलिता ने कहा कि देश की उत्तरी सीमा से सटे सीमा क्षेत्रों में ”स्थिरता” है और वहां भारतीय सशस्त्र बलों का ”मजबूत नियंत्रण” है। उन्होंने कहा कि  ‘हम सभी परिस्थितियों और आकस्मिक चीजों से निपटने के लिए तैयार हैं’। अब देखना है कि राहुल गाँधी के इस बयान पर और कितनी राजनीति होती है।