मुर्शिदाबाद : शमशेरगंज के अंतरदीप बाजार इलाके में गुरुवार को मसालों और चिप्स का एक गोदाम में आग लग गई। उक्त घटना में लाखों के सामान जलकर खाक हो गये। गौरतलब है कि इस इलाके में कई गोदाम हैं। जानकारी के अनुसार स्थानीय लोगों ने गुरुवार को एक गोदाम से काला धुंआ निकलते देखा। इसके बाद वह मौके पर पहुंचे और देखा कि गोदाम धू-धूकर जल रहा है। आग इतनी भयानक थी कि इलाके में अफरातफरी मच गई। दूसरी ओर बाजार क्षेत्र में इस प्रकार आग लगने से स्थानीय निवासी दहशत में हैं।
इसे भी पढ़ें : Abducted : पूर्व प्रधान के बेटे पर लगा नाबालिग को आगवा करने का आरोप
बता दें कि आग पर काबू पाने के लिये स्थानीय लोगों ने अपने स्तर से पानी डालना शुरू किया। इसके बाद दमकल विभाग को सूचना दी गई। वहीं दमकल की एक गाड़ी मौके पर पहुंची और कई घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। गोदाम के मालिक रमजान विश्वास ने बताया कि आग में लाखों रुपये का सामान जलकर खाक हो गये। दमकल विभाग का कहना है कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी है। बताते चलें कि मुर्शिदाबाद के रानीनगर-2 प्रखंड के मालीबाड़ी ग्राम पंचायत के चौपाड़ा और हरिहरपाड़ा में बुधवार को लगी आग में कई घर जल गये।