लालन शेख केस सीबीआई के हाथों से बाहर, विशेष दल करेगी जांच

104

बीरभूम : बागटुई कांड के आरोपी लालन शेख की अस्वाभाविक मौत के मामले की जांच राज्य करेगी। सोमवार को कोलकाता हाईकोर्ट के फैसले के अनुसार मामले की अब सीआईडी के हाथों से विशेष जांच दल या एसईएटी को स्थानांतरित कर दिया गया है। इसी बीच मृत लालन शेख की पत्नी रेशमा बीबी ने फिर से सीबीआई के कई अधिकारियों के खिलाफ शिकायत की है। रेशमा ने सीबीआई अधिकारियों को दंडित करनी मांग की है। उल्लेखनीय है कि पिछले साल 12 दिसंबर को बीरभूम बागटुई कांड के एक आरोपी लालन की सीबीआई हिरासत में मौत हो गई थी। रामपुरहाट स्थित सीबीआई के अस्थायी कैंप के शौचालय से उसका लटका हुआ शव बरामद किया गया था। सीबीआई का कहना है कि लालन ने आत्महत्या की है।

इसे भी पढ़ें : अमर्त्य सेन को परेशान करने का आरोप लगाकर स्थानीय लोगों ने किया प्रदर्शन

इसी बीच लालन के परिवार का आरोप है कि उसकी हत्या की गई है। घटना अभी भी जांच के तहत है। हालांकि सोमवार को जस्टिस जॉय सेनगुप्ता ने संबंधित मौत के मामले में राज्य को एक सीट गठित करने का आदेश दिया। लालन की पत्नी जाहिर तौर पर खुश है। उन्होंने सीबीआई के संबंधित अधिकारियों पर जांच के नाम पर पैसा मांगने का आरोप लगाया है। उन्होंने सीबीआई अधिकारियों की सुरक्षा को लेकर भी खेद जताया। उन्होंने कहा कि जो लोग उनके हाथों मारे गए, उन्हें सजा दी जाए। उन्होंने अखबार में खबर देखी कि उन्हें भी सीबीआई ले जाएगी।