लोकसभा में टकरा गए ललन सिंह और अमित शाह…!!

240

ब्यूरो रांची : संसद के मानसून सत्र के दौरान लोकसभा में मुंगेर सांसद और जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह फुल फॉर्म में दिखें। जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष और मुंगेर लोकसभा सीट से सांसद राजीव रंजन सिंह ऊर्फ ललन सिंह लोकसभा में बोलते हुए गुस्से से लाल पीले हो गए और ऐसे गुस्साए कि स्पीकर को बीच बचाव करना पड़ा। वही पीएम मोदी और अमित शाह पर सांसद ललन सिंह जमकर फायर हुए है। भाषण के बीच में टोकने पर नाराज हुए ललन सिंह ने बीजेपी सांसदों को डांटते हुए सीट पर बैठाया। दरअसल, सदन में दिल्ली अध्यादेश के बिल का विरोध करते हुए ललन सिंह अपनी बात रख रहे थे। इसी दौरान बीजेपी सांसदों ने उन्हें टोकना शुरू किया तो वे भड़क गए। बीजेपी सांसदों के टोका-टोकी पर जदयू अध्यक्ष इतने नाराज हुए कि उन्होंने तैश में आकर सांसदों से कहा- चलिए बैठिए, भाषण दे रहे हैं…अरे धत्त चुप रहिए..चुप..चुप। इतना ही नहीं, गुस्से में ललन सिंह ने बीजेपी नेताओं की तरफ इशारा करते हुए कहा कि 2024 में जनता इनका हिसाब करेगी। साथ ही अमित शाह से भी उनकी टकराव हो गयी। दोनों एक दूसरे से उलझते नजर आये।

 

ये भी पढ़ें : पानी की तरह बह गया झारखंड के किसानों का मंसूबा