लालबाजार ने पुराने फर्नीचरों की नीलामी की तैयारी शुरू की

शुरुआत में यह प्रक्रिया जादवपुर क्षेत्र के पुलिस स्टेशनों में शुरू हो रही है

71

कोलकाता, सूत्रकार : कोलकाता पुलिस के मुख्यालय लालबाजार फंड जुटाने के लिए अपने पुराने फर्नीचर की नीलामी कर रहा है। शुरुआत में यह प्रक्रिया जादवपुर क्षेत्र के पुलिस स्टेशनों में शुरू हो रही है। इसके लिए लालबाजार के अधिकारियों ने उस इलाके के पुलिस स्टेशन के ओसी और अन्य पुलिस अधिकारियों के साथ पहले ही बैठक कर ली है। कोलकाता के सभी पुलिस कार्यालयों और पुलिस स्टेशनों में क्यूआर कोड पेश किए गए हैं।

ज्ञात हो कि पुलिस स्टेशनों या कार्यालयों में हर फर्नीचर, कंप्यूटर और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों में क्यूआर कोड होते हैं। उस क्यूआर कोड के अनुसार, फर्नीचर सहित हर वस्तु को विशेष सॉफ्टवेयर के माध्यम से कंप्यूटर में सूचीबद्ध किया जाता है। जादवपुर पुलिस स्टेशनों में उस क्यूआर कोड को देखकर पुराने फर्नीचर को अलग किया जा रहा है। इनमें पुरानी और टूटी हुई कुर्सियां, टेबल, अलमारियों के साथ पुराने कंप्युटर, पानी फिल्टर के साथ अन्य सामान शामिल हैं। उन वस्तुओं की सूची तैयार कर लालबाजार भेजी जा रही है।

इसको लेकर थाने के कुछ पुलिसकर्मियों और पदाधिकारियों को प्रशिक्षण भी दिया गया है। प्रशिक्षण में उन्हें पुरानी वस्तुओं की पहचान करने और उन्हें सूचीबद्ध करना सिखाया गया है। वह लिस्ट डीसी कार्यालय को भी भेजी जा रही है। धीरे-धीरे उस सूची को लालबाजार भेजकर सामान को अलग कर दिया जायेगा।