सावन में खुद को रोक नहीं पाए लालू, राहुल गांधी को खिलाया अपने हाथ का “Champaran Mutton”

323

New Delhi/Ranchi : आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव का हर अंदाज बेहद खास होता है. ऐसा ही कुछ नज़ारा 3 अगस्त को देखने को मिला है. जब कांग्रेस नेता राहुल गांधी उनसे मिलने पहुंचे। दरअसल, लालू यादव इस समय दिल्ली में अपनी बेटी मीसा भारती के आवास पर हैं. जब राहुल गांधी आरजेडी मुखिया से मिलने के लिए पहुंचे तो लालू ने उन्हें न केवल गले लगाकर गर्मजोशी से स्वागत किया, बल्कि एक साथ डिनर किया. यही नहीं डिनर टेबल पर लालू यादव ने राहुल गांधी को अपना पसंदीदा ‘चंपारण मटन’ भी खिलाया. सूत्रों के मुताबिक, ‘चंपारण मटन’ लालू यादव ने खुद अपने हाथो से मटन बनाया. इस दौरान आरजेडी-कांग्रेस के कई नेता मौजूद रहे. बता दे कि बीते डेढ़ महीने में इनकी यह तीसरी मुलाकात है. इससे पहले दोनों नेता पटना और बेंगलुरु में विपक्षी दलों की बैठक में मिले थे. सूत्रों के अनुसार राहुल गांधी और लालू प्रसाद की यह मुलाकात कई मायनों में खास है. इसी महीने मुंबई में विपक्षी दलों के गठबंधन इंडिया की तीसरी बैठक होनी है. इसमें इंडिया के संयोजक का नाम तय होने की चर्चा है. बिहार में मंत्रिमंडल विस्तार पर भी चर्चा की बात कही जा रही है.रिपोर्ट्स के मुताबिक लालू यादव ने राहुल गांधी को अपने हाथों से चंपारण मटन बनाकर खिलाया और उन्हें इसकी रेसिपी भी बताई. दावा किया गया है कि राहुल गांधी की टीम ने इसका एक वीडियो भी रिकॉर्ड किया है, जिसे बाद में जारी किया जाएगा. वहीं, राहुल गांधी को लालू के हाथ का बना मटन काफी पसंद आया, वे इसकी तारीफ करते हुए नजर आए. बता दें कि चंपारण मटन को हांडी मटन भी कहते हैं, इसे मिट्टी के बर्तन में खास तरीके से पकाया जाता है. चंपारण क्षेत्र का यह व्यंजन देश और दुनियाभर में प्रसिद्ध है.

Also Read : झारखण्ड के विश्वविद्यालयों के खर्च का हिसाब अब रखेगा राजभवन