लैंड फॉर जॉब स्कैम मामले में लालू यादव और उनके परिवार को मिली बड़ी राहत

715

दिल्ली: लैंड फॉर जॉब स्कैम मामले में लालू यादव और उनके परिवार को बड़ी राहत मिली है। दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने लालू, राबड़ी और मीसा भारती समेत इस मामले के सभी 16 आरोपियों को जमानत दे दी है। कोर्ट ने 50 हजार रुपये के निजी मुचलके पर जमानत दी।  इससे पहले लालू, राबड़ी देवी और मीसा भारती राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश हुए।  नौकरी के लिए जमीन घोटाले में सीबीआई की चार्जशीट पर संज्ञान लेते हुए कोर्ट ने इन सभी को समन जारी कर पेश होने का आदेश दिया था। आरोप है कि जब लालू यादव रेल मंत्री थे तब रेलवे में लोगों को नौकरी देने के बदले उनकी जमीन हथिया ली गई थी। सीबीआई ने इस मामले में पिछले साल 18 मई को केस दर्ज किया था। नौकरी के लिए जमीन घोटाले का यह मामला 14 साल पुराना है।  उस वक्त लालू यादव रेल मंत्री थे।  दावा किया जाता है कि लालू यादव ने जब रेल मंत्री थे तो लोगों को रेलवे में नौकरी देने के बजाय जमीन बट्टे खाते में डाल दी।

 

यह भी पढ़ें: एक साथ 83 बच्चों को दिखाया स्कूल से बाहर का रास्ता…