लालू यादव और राबड़ी देवी ने बाबा नगरी देवघर में पूजा-अर्चना की

183

देवघर : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और बिहार सरकार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी इन दिनों झारखंड में हैं. दोनों सोमवार देवघर के बाबा बैद्यनाथ मंदिर पहुंचे, और उन्होंने बाबा के दर्शन किए. दोनों को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच बैद्यनाथ मंदिर के गर्भगृह में ले जाया गया. जिसके बाद दोनों ने पूरे विधि विधान से बाबा बैद्यनाथ की पूजा अर्चना की, उसके बाद बाबा पर दुधाभिषेक भी किया. बैद्यनाथ धाम में पूजा अर्चना करने के बाद राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव अपनी पत्नी सह पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के साथ बासुकीनाथ के लिए प्रस्थान कर गए.

ये भी पढ़ें : छठ पर बिहारी प्रवासियों को करनी होगी जेबे ढ़ीली, दिल्ली से दरभंगा के लिए चुकाने होंगे 16,486 रुपये

आपको बता दें कि जब राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव औश्र राबड़ी देवी रविवार को बाबा नगरी देवघर पहुंचे तो पार्टी के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने देवघर एयरपोर्ट पर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. झारखंड के राजद नेताओं से मुलाकात के दौरान लालू प्रसाद यादव ने राज्य में संगठन को मजबूत बनाने का निर्देश दिया. उन्होंने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि देश सभी का है और सभी के लिए बना है. भाजपा भागाओ, देश बचाओ. नफरत फैलाने वाले पूरे देश में नफरत फैला रहे हैं. इस देश में नफरत फैलाने वालों को देश से भगाना है.