मां दुर्गा के स्वरूप कात्यानी पर रखा लालू यादव ने अपनी पोती का नाम

310

बिहार : आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव की राजनीतिक विरासत की बागडोर भले ही उनके बेटे तेजस्वी यादव के हाथ में हो, लेकिन हेड ऑफ द फैमली की होने के नाते अपने परिवीर की बागडोर लालू के हाथों में ही है वैसे लालू प्रसाद परिवार भी भरा-पूरा परिवार है और इस परिवार में एक और नन्हे मेहमान ने भी दस्तक दी है। बता दे की राजद सुप्रीमों लालू प्रसाद यादव की पोती ने नवरात्र में जन्म लिया है और इस नन्ही सी गुड़िया का नाम करण भी कर दिया गया है। खुद तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर यह जानकारी साझा की है। उन्होंने कहा की प्यारी सुपुत्री के जन्म पर सभी ने अपना आशीर्वाद देकर खुशियों को कई गुना बढ़ाया है। उन्होंने सबका आभार जताते हुए लिखा है कि बेटी का नामकरण उनके दादा लालू प्रसाद यादव ने किया है… उनका नाम “कात्यायनी” रखा गया है।

 

लालू यादव ने अपनी पोती का नाम कात्यायनी रखा :

इस नाम को रखने के पिछे भी जो वजह है, वो है की तेजस्वी यादव की बेटी ने नवरात्र के छठे दिन जन्म लिया था और इस दिन मां दुर्गा के जिस रूप की पूजा की जाती है, वो है कात्यायनी मां है। इसीलिए लालू यादव ने पोती का नाम मां दुर्गा के रूप कात्यायनी पर ही रखा है। बता दू की लालू प्रसाद यादव के परिवार में कात्यायनी के आने से परिवार में खुशियों भरा माहौल बना हुआ है। पर इस नन्ही परी के साथ साथ लालू की बाकी बेटियों की भी देखे तो एक बात तो साफ है की लालू प्रसाद के घर पर बोटियों को काफी मान दिया जाता है। भले ही लालू की सारी बेटियों की शादी हो गई हो लेकिन फिर भी सबकी सब पापा की परी ही है।

 

ये भी पढ़ें :  Jharkhand : अप्रैल महीने में 11 दिन बंद रहेंगे बैंक