लालू यादव का सफल ऑपरेशन, पीएम मोदी ने जाना हाल

पीएम मोदी ने फोन कर जाना हाल

93

नई दिल्ली : राष्ट्रीय जनता दल(RJD) के प्रमूख लालू यादव (Lalu Yadav) का कल किडनी ट्रांसप्लांट सफल रहा। उनका ऑपरेशन सिंगापुर के माउंट एलिजाबेथ अस्पताल में किया गया। ऑपरेशन के साथ ही उनके समर्थकों की बीच दुवाओं को दौर भी शुरू हो गया और जब पता चला की ऑपरेशन सफल हो गया है तो फिर काफी उत्साह भी देखने को मिला है। इसी क्रम में कई बड़े नेताओं ने फोन कर लालू का हाल चाल जाना है। इसी कड़ी में पीएम मोदी ने भी फोन कर लालू का हाल चाल जाना है।

पीएम मोदी ने फोन कर जाना हाल
लालू यादव के सफल ऑपरेशन के बारे में जानकारी उनके बेटे तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर दी। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से फोन पर बातचीत की। इस दौरान उन्होंने लालू यादव के किडनी ट्रांसप्लांट के ऑपरेशन के बाद RJD अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के स्वास्थ्य के बारे में पूछा।

तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर दी जानकारी
बेटे तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर ऑपरेशन के सफल होने की जानकारी दी। उन्होंने ट्वीट कर लिखा। पापा का किडनी ट्रांसप्लांट ऑपरेशन सफलतापूर्वक होने के बाद उन्हें ऑपरेशन थियेटर से आईसीयू में शिफ्ट किया गया।

इसे भी पढ़ेः Calcutta Medical College: छात्र चुनाव को लेकर छात्रों का प्रदर्शन और घेराव

रोहिणी ने दी है किडनी
गौरतलब है कि लालू यादव को किडनी ट्रांसप्लांट के लिए देर रात अस्पताल में भर्ती किया गया था। रोहिणी ने इसकी तस्वीर भी शेयर की थी। लालू यादव को अस्पताल में पहले ही शिफ्ट कर दिया गया था। रोहिणी की किडनी अभी 90 से 95 प्रतिशत तक काम कर रही है। वहीं, लालू प्रसाद की दोनों किडनी 28 प्रतिशत ही काम कर रही है। ट्रांसप्लांट के बाद ये लगभग 70 प्रतिशत काम करने लगेंगी।