लालू यादव का सिंगापुर में हुआ सफल किडनी ट्रांसप्लांट

लालू प्रसाद की बेटी ने निभाया बेटी होने का धर्म

106

रांचीः लालू प्रसाद यादव का सोमवार को सिंगापुर में किडनी ट्रांसप्लांट हुआ, और ऑपरेशन सफल भी रहा। वे लंबे समय से किडनी की समस्या से जूझ रहे थे। इसके बाद उनकी बेटी ने उन्हे किडनी देने का फैसला किया।

ऑपरेशन से पहले लालू के स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इधर, लालू के चाहने वालों ने उनके बेहतर स्वास्थ्य और सलामती को लेकर दुआ मांगी। कई जगहों पर तो लालू प्रसाद यादव के लिए पूजा अर्चना भी की गई।

वहीं, उनकी बेटी रोहिणी आचार्य ने भी ट्वीट कर लालू यादव के लिए लोगों से दुआ करने के लिए अपील की।आपको बता दें रोहिणी आचार्य ने सोमवार को अपने पिता लालू प्रसाद यादव को किडनी दी।

लालू की सात बेटियों और दो बेटों में रोहिणी दूसरे नंबर पर आती है। रोहिणी के पति और ससुराल के परिजनों ने भी लालू यादव को किडनी देने की सहमति दी।

रोहिणी ने भी अपरेशन से पहले अपने ट्वीटर से ट्वीट करते हुए लिखा की, ‘जिन्होंने लाखों-करोड़ों जनता को दी आवाज, उनके लिए दुआ करें सब मिलकर आज’.भले ही आज लालू यादव राजनीतिक जगत से दूर हो गए हो लेकिन उनके चाहने वालों की लिस्ट आज भी कम नहीं हुई है।

इसका उदाहरण है की आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के लिए बिहार में अलग-अलग जगहों पर पूजा अर्चना शुरू हो गई। पटना में तो कई मंदिरों में पूजा पाठ का कार्यक्रम चल ही रहा है। दानापुर के मैनपुरा के काली मंदिर में भी पूजा करने के लिए बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के मंत्री आलोक कुमार मेहता पहुंचे। उनके साथ आरजेडी के विधायक रीतलाल यादव भी मौजूद थे।

वहीं किडनी ट्रांसप्लांट से पहले जांच में पाया गया की लालू की दोनों किडनी 28 प्रतिशत काम कर रही है, जबकि रोहिणी की किडनी अभी 90 से 95 प्रतिशत तक काम कर रही है। यानी किडनी ट्रांसप्लांट के बाद लालू की किडनी भी लगभग 70 प्रतिशत काम करने लगेगी। जिसे लालू के लिए बेहतर माना जा रहा है।

पिता के ऑपरेशन से पहले ही उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव एवं राजद के राष्ट्रीय महासचिव भोला यादव शनिवार रात सिंगापुर के लिए रवाना हो गए थे । राबड़ी देवी एवं मीसा भारती पहले से ही सिंगापुर में हैं। सिंगापुर के माउंट एलिजाबेथ अस्पताल में लालू की किडनी ट्रांसप्लांट की गई।

बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर लालू प्रसाद यादव और डोनर रोहिणी आचार्य के स्वस्थ्य की जानकारी दी। उन्होंने ट्वीट कर बताया की दोनों स्वस्थ हैं। किडनी ट्रांसप्लांट से पहले लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने एक ट्वीट किया था जिसमें उन्होने दुआएं देने की अपील की है।