रांची के लालपुर में जमीन कारोबारी ने की आत्महत्या, ED ने भेजा था समन

लैंड स्कैम मामले में ईडी ने भेजा था समन

90

रांची : रांची के लालपुर थाना क्षेत्र में रहने वाले एक जमीन कारोबारी कृष्णकांत ने अपने ही घर में गुरुवार की सुबह आत्महत्या कर ली. मामले की जानकारी मिलने के बाद लालपुर पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है. बताया जा रहा है कि किसी विवादित जमीन से जुड़े रहने की वजह से कृष्णकांत ने आत्महत्या की है. रांची के लालपुर थाना क्षेत्र स्थित सिल्वर डेल अपार्टमेंट में रहने वाले कृष्णकांत उर्फ केके नाम के चर्चित जमीन कारोबारी ने गुरुवार को आत्महत्या कर ली. घटना गुरुवार सुबह की है. परिजनों ने जब कृष्णकांत को देखा तो उन्हें आनन फानन में एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया लेकिन हॉस्पिटल में डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुटी हुई है. मृतक कृष्णकांत से जुड़े हुए लोगों का कहना है, कि जमीन घोटाले मामले को लेकर ईडी ने कुछ दिन पहले कृष्णकांत को नोटिस किया था. जिससे वह दबाव में चल रहा था. हालांकि आत्महत्या के पीछे के सही वजह सामने नहीं आया है. सूत्रों के अनुसार पता चला है कि जमीन कारोबारी शेखर कुशवाहा भी टॉर्चर कर रहा था. इधर, लालपुर थाना प्रभारी ने कहा कि कारण स्पष्ट नहीं हो सका है. पुलिस मामले की जांच कर रह है. बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.

 

ये भी पढ़ें : संजीव लाल की पत्नी रीता लाल से ईडी दफ्तर में पति के सामने की जा रही है पूछताछ