अवैध खनन घोटाले में हो रहा परत दर परत खुलासा
साहिबगंज के लेमन हिल में अवैध खनन के सिलसिले में साहिबगंज के सदर थाने में दर्ज मामले में ईडी की ईसीआईआर के बाद बरहेट विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा और उनके सहयोगी विष्णु यादव उर्फ छोटू यादव पर ईडी ने कड़ी कार्रवाई की है.
साहिबगंज : साहिबगंज में एक हज़ार करोड़ के अवैध खनन उद्योग में कई नए कनेक्शन जुड़ने लगे है. साहिबगंज के लेमन हिल में अवैध खनन के सिलसिले में साहिबगंज के सदर थाने में दर्ज मामले में ईडी की ईसीआईआर के बाद बरहेट विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा और उनके सहयोगी विष्णु यादव उर्फ छोटू यादव पर ईडी ने कड़ी कार्रवाई की है. पंकज मिश्रा के अवैध खनन के मामले में ईडी ने साहिबगंज के एसपी अनुरंजन किस्पोट्टा को पत्र भेजा है. इस पत्र के मुताबिक, 5 अप्रैल को ईडी को लेमन हिल समेत कई जगहों पर अवैध खनन के सबूत मिले. 1 दिसंबर, 2022 को दर्ज मामले की जांच में इन तथ्यों को शामिल करें और आवश्यक कानूनी कार्रवाई करें। विजय हांसदा के बयान के आधार पर दिसंबर 2022 में लेमन हिल में अवैध खनन का मुकदमा दर्ज किया गया था. इस मामले में बच्चा यादव, विष्णु यादव, पवित्र यादव और पंकज मिश्रा आरोपी हैं.
ये भी पढ़ें : बढ़ रहा एनफ्लूएंजा और कोरोना का खतरा, अस्पताल छिपा रहे आंकड़े
रास्ते में जेसीबी व अन्य वाहन के अवशेष मिले हैं।
ड्रोन सर्वेक्षणों से कई अविकसित सड़कों और वाहनों, जेसीबी और अन्य वाहन चिह्नों वाली साइटों का पता चला है. इस इलाके में गाड़ी के टायरों के निशान साफ दिखाई दे रहे हैं. इसके अतिरिक्त, यह पता चला है कि भूकंप, उत्खनन, और ताजा पोकलेन सभी का उपयोग किया गया है. ब्लास्टिंग और परिवहन सहित क्षेत्र में अधिकांश अवैध खनन कार्य रात में किए जाते थे, यह ईडी की टीम द्वारा स्थानीय लोगों से पूछताछ के दौरान पता चला था.
अवैध खनन स्थल के निरीक्षण में कई अधिकारी शामिल थे।
ईडी ने साहिबगंज में कई अधिकारियों की मौजूदगी में अवैध खनन साइट का निरीक्षण किया है. इनमें साहिबगंज के डीएमओ विभूति कुमार, मंदरो के रेंज फॉरेस्ट अफसर जीतेंद्र दुबे, मंदरो के सर्किल अफसर नरेश मुंडा, राजमहल के सब रजिस्ट्रार मनोज टुडू, झारखंड स्टेट पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड दुमका के रीजनल अफसर कमलाकांत पाठक, झारखंड स्टेट पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड धुर्वा के सेक्शन हेड राजीव कुमार सिन्हा, फॉरेस्ट अमीन शाहबाज आलम, सर्किल ऑफिस मंदरो के अमीन प्रभात कुमार शामिल थे. इसके अलावा निरीक्षण में ईडी के असिस्टेंट डायरेक्टर देवव्रत झा समेत चार ईडी अधिकारी शामिल थे.
ईडी को अपनी पूछताछ के दौरान पता चला।
25 जुलाई से 29 जुलाई 2022 के बीच ईडी ने साहिबगंज में अवैध खनन का सर्वे किया था. ईडी की टीम ने 5 अप्रैल को एक बार फिर उन्हीं स्थानों का दौरा किया। ईडी के साहिबगंज एसपी को लिखे पत्र के अनुसार, अवैध खनन क्षेत्र में ताजा खनन हुआ है. सर्वेक्षण टीम के अधिकारियों और प्रतिभागियों ने पाया कि अवैध खनन स्थल पिछले आठ महीनों में एक महत्वपूर्ण परिवर्तन से गुजरा है. निरीक्षण के दौरान ड्रोन से ली गई तस्वीरों में कई नए गड्ढे मिले, जिनमें पत्थरों को तोड़ने के लिए डायनामाइट रखा गया था.