रांची : रांची में सभी पुलिसकर्मियों की छुट्टियों को स्थगित कर दिया गया है। लोकसभा चुनाव और होली को लेकर विधि-व्यवस्था के मद्देनजर ये फैसला लिया गया है। विशेष मामले में जरूरत के अनुसार अवकाश स्वीकृत किया जा सकता है। रांची एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने इस संबंध में बुधवार को आदेश जारी कर दिया है। जारी आदेश के अनुसार आगामी लोकसभा आम निर्वाचन और होली को लेकर विधि-व्यवस्था को देखते हुए सभी तरह के अवकाश अगले आदेश तक स्थगित किया जाता है। पूर्व से अवकाश स्वीकृत होने की स्थित में भी अधोहस्ताक्षरी के अनुमति के बिना कोई भी पुलिस पदाधिकारी, कर्मी अवकाश में प्रस्थान नहीं करेंगे। विशेष परिस्थिति में एसएसपी खुद अवकाश स्वीकृत करेंगे।
ये भी पढ़ें : कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद के आवास पर दूुसरे दिन भी ईडी की छापेमारी