तृणमूल का दामन छोड़ 500 कार्यकर्ता कांग्रेस में शामिल

''एक दिन मुर्शिदाबाद में तृणमूल जैसी कोई चीज नहीं होगी। पंचायत चुनाव से पहले हुई उस सभा में करीब 500 लोग तृणमूल छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो गए। वहीं तृणमूल ने इसे 'नौटंकी' बताया है।

73

मुर्शिदाबाद : पंचायत चुनाव से पहले प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अधीर चौधरी सत्ताधारी खेमे में खलल डालकर करीब 500 नेताओं और कार्यकर्ताओं को कांग्रेस में शामिल कर लिया है। हालांकि इस बार भी तृणमूल इस मुद्दे को खास तवज्जो नहीं दे रही है। इसे लेकर बहरमपुर के सांसद का कहना है कि ”तृणमूल एक पतनशील पार्टी है।” बता दें कि शुक्रवार को शमशेरगंज में 100 परिवार तृणमूल छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो गए। उस रैली के बाद अधीर ने चेतावनी देते हुए कहा कि ”एक दिन मुर्शिदाबाद में तृणमूल जैसी कोई चीज नहीं होगी। पंचायत चुनाव से पहले हुई उस सभा में करीब 500 लोग तृणमूल छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो गए। वहीं तृणमूल ने इसे ‘नौटंकी’ बताया है।

इसे भी पढ़ें : KMC ने एक बार फिर पार्किंग फी पर दिया जोर

बताया जा रहा है कि अधीर रंजन का हाथ पकड़कर तृणमूल कांग्रेस के 500 नेताओं और कार्यकर्ताओं, जिनमें अमित्य कृषि उन्नत सहकारी समिति के 12 सदस्य और कंडी प्रखंड के 2 ग्राम पंचायत सदस्य शामिल हो गये। कांग्रेस में शामिल हुए हिजल ग्राम पंचायत के एक सदस्य ने कहा कि “मैं तृणमूल में कई सपने लेकर आया था। यहां मैंने भ्रष्टाचार के अलावा कुछ नहीं देखा। इसलिए मैं कांग्रेस में शामिल हुआ।”

अधीर ने बैठक से कहा कि ”तृणमूल पतन की पार्टी है। वे जल्द ही जीवाश्म में बदल जाएंगे।” दूसरी ओर, जिला तृणमूल के नए अध्यक्ष अपूर्व सरकार ने कहा कि ”कांग्रेस सुर्खियों में रहने के लिए यह सब कर रही है। ऐसे में पंचायत चुनाव में कोई अहसान नहीं कर पाएगी। बता दें सागरदीघी उपचुनाव में जीत के बाद मुर्शिदाबाद में कांग्रेस काफी आश्वस्त है। दूसरी ओर, तृणमूल ने मुर्शिदाबाद पर विशेष ध्यान दिया है। अभिषेक बनर्जी ने अपने कार्यक्रम में मुर्शिदाबाद को विशेष महत्व दिया है।