तेल अवीव : इजराइल और गाजा पट्टी में हमास आतंकियों के बीच लड़ाई में लेबनान का आतंकी संगठन हिजबुल्लाह भी कूद गया है। उसने रविवार को गाजा पर किए गए इजरायली हमले के जवाब में तेल अवीव पर मोर्टार से हमला कर बम बरसाए हैं। हिजबुल्लाह ने इसकी जिम्मेदारी ली है। यह जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स में दी गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हिजबुल्लाह भी इजरायल को अपना कट्टर दुश्मन मानता है। उसे ईरान का समर्थन प्राप्त है। अनुमान है कि उसके पास हजारों रॉकेट का भंडार है। एक बयान में हिजबुल्ला ने कहा है कि उसने माउंट डोव इलाके में तीन इजरायली सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया है। सामरिक विशेषज्ञों के हवाले से रिपोर्ट्स में कहा गया है कि इजरायल के खिलाफ जॉर्डन, तुर्किये, सीरिया और इराक जैसे देश बिगुल बजा सकते हैं।
ये भी पढ़ें : विनाशकारी पहल