अगरतला : देश के उत्तर-पूर्व के तीन राज्यों में चुनावी बिगुल बज चुका है। 16 फरवरी को त्रिपुरा में सबसे पहले विधानसभा के चुनाव होने हैं। चुनाव से पहले राजनीतिक दलों द्वारा जमकर प्रचार अभियान चालाया जा रहा है। आज इसी क्रम में प्रधानमंत्री मोदी ने त्रिपुरा के के राधाकिशोरपुर में एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर ताबतोड़ हमले भी किए। रैली के दौरान उन्होंने वादा करते हुए कहा कि अगर बीजेपी की सरकार त्रिपुरा में वापस आती है तो हम सभी को पक्का मकान देंगे।
क्या कहा पीएम मोदी ने
रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि ‘प्रधानमंत्री मोदी ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि ‘हमने तीन लाख गरीब परिवारों को पक्के घर दिए हैं। मैं आज आपसे एक वादा करता हूं कि जिस भी गरीब को अब तक पक्का घर नहीं मिला है। उन्हें भी भाजपा सरकार बनने के बाद घर देने का काम तेजी से आगे बढ़ाया जाएगा ‘।
It was difficult for people to get even water & electricity. They did not get even basic facilities. Those who governed Delhi & Tripura earlier, never cared about these facilities. Those who looted Tripura for years & compelled people to live in paucity have now come together: PM pic.twitter.com/3TmICf3ML3
— ANI (@ANI) February 11, 2023
इसके अलावा उन्होंने कहा कि ‘आपने वामपंथियों को हटाया तो उसका नतीजा भी आपके सामने है…आज त्रिपुरा को मुफ्त राशन मिल रहा है, पूरा राशन मिल रहा है। इससे अगर सबसे ज्यादा फायदा किसी को हुआ है तो मेरी माताओं-बहनों को हुआ है। वामपंथियों ने सालों साल बारी-बारी से त्रिपुरा को लूटा, वही लोग फिर से साथ आ गए हैं। ये चंदा के लिए आए हैं। आपका भला करने नहीं आए हैं। इसलिए त्रिपुरा के लोगों को लेफ्ट-कांग्रेस की दो धारी तलवार से सतर्क रहना है’।
5 years ago, when there was CPI(M) govt here, 'CPM ki chanda waali company' used to loot your ration. The poor wanted ration but Leftists used to loot the ration. You ousted them from Tripura & formed a double-engine govt here. People of Tripura can see its results: PM Modi pic.twitter.com/Qc8KHc466F
— ANI (@ANI) February 11, 2023
3 मार्च को आयेंगे नतीजे
आपको बताते चलें कि त्रिपुरा, मेघालय और नगालैंड में विधानसभा चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा कर दी है। त्रिपुरा में जहां 16 फरवरी को वोटिंग होगी, वहीं नागालैंड और मेघालय में एक साथ 27 फरवरी को मतदान होगा. चुनाव आयोग ने बताया कि 2 मार्च को तीनों राज्यों के नतीजे आएंगे। बता दें कि इसके लिए चुनाव आयोग ने आज यह प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई थी। यहां बताना जरूरी है कि तीनों राज्यों के विधानसभाओं का कार्यकाल इसी साल मार्च में खत्म हो रहा है।
यह भी पढ़े: Cow Hug Day Or Valentine’s Day: सरकार ने 14 फरवरी को ‘काउ हग डे’ मनाने की अपील वापस ली