मुख्यालय को जोड़ने वाली सड़क का विधायक दीपक बिरुवा ने किया शिलान्यास
मुख्य पथ पंडावीर से बोड़दोर तक एक किमी पीसीसी सड़क का होगा निर्माण
चाईबासा : जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट मद से जिला मुख्यालय को जोड़ने वाली महत्वपूर्ण सड़क पंडावीर से बोड़दोर तक एक किमी सड़क निर्माण होगा। इस महत्वाकांक्षी योजना का शिलान्यास शनिवार को विधायक दीपक बिरुवा ने किया। श्री बिरुवा ने कहा कि चाईबासा मुख्यालय को जोड़ने वाली महत्वपूर्ण सड़क है जिससे पंडावीर, लगिया, गुइरा, बरकेला के ग्रामीणों को आवागमन की सुविधा बहाल होगी।
ये भी पढ़ें : धनबाद : घुस लेते ACB के हत्थे चढ़ा बड़ा बाबू
सड़क बनने पर ग्रामीणों में उत्साह, विधायक के प्रति जताया आभार :
विधायक दीपक बिरुवा ने संबंधित योजना के संवेदक को गुणवत्तायुक्त पर निर्माण कराने का निर्देश दिया, वहीं स्थानीय ग्रामीणों को रोजगार मुहैया कराने की बात कही। शिलान्यास के दौरान में सड़क बनाए जाने की खबर पर ग्रामीण काफी उत्साहित रहे और जनसमस्याओं के निदान के लिए विधायक दीपक बिरुवा के प्रति आभार भी जताया। इस दौरान स्थानीय ग्रामीणों और महिलाओं से क्षेत्र की समस्यायों से विधायक अवगत होते हुए समस्या दूर कराने की बात कही । शिलान्यास कार्यक्रम में स्थानीय मुंडा बुधन सिंह बोयपाई, सेबोन बोयपाई, पप्पू बोयपाई, दिलीप सिंह बोयपाई, कृष्ण बोयपाई, कुलदीप सिंह बोयपाई, चोकरो पूर्ति, रामनाथ बोयपाई के अलावा महिला समूह में सुनीता बोयपाई, अंजुश्री बोयपाई, बसंती बोयपाई समेत स्थानीय ग्रामीण उपस्थित रहे।