अधूरे मंदिर निर्माण को पूर्ण कराएंगे विधायक दीपक बिरुवा

जगह की कमी के कारण बेगनासाई मैदान में आयोजित होगा चोया मेला

235

चाईबासा : आगामी 18 जून से 20 जून को आयोजित होने वाले प्रसिद्ध चोया मेला को शांति पूर्वक सफल बनाने की तैयारी जोरों पर है। इस बाबत सदर चाईबासा के विधायक सह आयोजन समिति के मुख्य संरक्षक दीपक बिरुवा सह संरक्षक झींकपानी प्रखंड प्रमुख प्रदीप तामसोय ने आयोजन समिति और स्थानीय ग्रामीणों के साथ आयोजन स्थल चोया शिव मंदिर परिसर जाकर आयोजन की रूपरेखा तैयार की। इस दौरान निर्णय लिया गया कि इस बार जगह की कमी के कारण चोया मेला बेगनासाई फुटबॉल मैदान होगा। इस मौके पर ग्रामीणों ने विधायक के सामने मंदिर निर्माण कार्य को पूर्ण करने एवं पेयजल की समस्या को दूर कराने का आग्रह किया। ग्रामीणों के कहने पर विधायक दीपक बिरुवा ने मंदिर निर्माण कार्य को पूर्ण करने के लिए 50000 रुपए का आर्थिक सहयोग देने की घोषणा किए। वहीं गांव के सभी खराब चापानलो की यथाशीघ्र मरम्मती कराने की बात कही। विधायक दीपक बिरुवा ने कहा कि चोया मेला को शांति पूर्वक सफल बनाने की जिम्मेदारी सभी की है। विधि व्यवस्था बनाए रखने में प्रशासन का सहयोग करने का आह्वान किया। वहीं इसके लिए यथाशीघ्र प्रशासन के साथ मेला आयोजन समिति की बैठक की बात कही। इस दौरान चोया पंचायत की मुखिया जयंती बुड़ीउली, चोया पंचायत के पंचायत समिति सदस्य अखिलेश कुमार ,नवांगाव पंचायत के पंचायत समिति सदस्य कृष्णा हंसदा,कमल किशोर नायक, बिनोद गोप,महेश नायक,मान सिंह नायक,सिदिउ बिरूली, कुदरा लोहार समेत स्थानीय ग्रामीण और आयोजन कमेटी के पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित थे।

 

ये भी पढ़ें :  धनबाद में ED की छापेमारी में पलंग से निकल रहे करोड़ों रुपये