चाईबासा : सदर प्रखंड अंतर्गत कमारहातु में लाइब्रेरी भवन निर्माण का शिलान्यास विधायक दीपक बिरुवा के कर कमलों से नारियल फोड़कर व शिलापट्ट का अनावरण कर किया गया। विधायक निधि से झालको के अभियंता के देख-रेख में निर्माण किया जाएगा। विधायक ने संवेदक को जल्द निर्माण कार्य आरंभ का निर्देश दिया। कमारहातु के बुद्धिजीवियों ने उम्मीद जताई है कि मसकल लाइब्रेरी की स्थापना दिवस 15 नवंबर तक भवन निर्माण पूर्ण हो जाएगा। ज्ञात हो कि कमारहातु में मसकल लाइब्रेरी है जो फिलहाल आंगनबाड़ी केंद्र में संचालित है। जिसका उद्घाटन भी विधायक श्री बिरुवा ने किया था। उक्त मौके पर विधायक ने लाइब्रेरी भवन निर्माण का आश्वासन दिया था।
ये भी पढ़ें : बिहार में हुई दूल्हे की ठगी, गांव वाले ने यह क्या कर दिया….
विधायक के आश्वासन पर लाइब्रेरी निर्माण हेतु शिलान्यास कार्य सम्पन्न होने पर मसकल फाउंडेशन के सदस्यगण,अभिभावकगण एवं विद्यार्थियों ने हर्ष व्यक्त किया है। इससे पूर्व ग्राम मुंडा बिरसा देवगम द्वारा विधायक को बुके देकर स्वागत किया।मौके पर मतकमहातु पंचायत मुखिया जुलियाना देवगम,पंंसस दीनबंधु देवगम,सोमय देवगम,सामु देवगम,कृष्णा देवगम,रांधो देवगम,जयश्री तियू, मंदुई पाड़ेया,अभय देवगम,सुरजा देवगम, तुराम देवगम,साऊ देवगम,राजेश देवगम,कृष्णा पाड़ेया,सुमन देवगम,हरीश देवगम,सोना सिंह देवगम,शिमलन देवगम,बालेमा देवगम,तुलसी देवगम,मंगल सिंह तियू,सुबोध देवगम,बहालेन देवगम,राउतु सिंकू,बाजू देवगम, पंकज देवगम,अमन देवगम, जयपाल देवगम समेत काफी संख्या में महिला पुरुष व विद्यार्थी उपस्थित थे।