मुझे सदन में बोलने दिया जाय: राहुल

राहुल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी पर साधा निशाना

97

 

नई दिल्ली : संसद के बजट सत्र का दूसरा चरण अभी तक पूरे तरीके से हंगामेदार रहा है। कांग्रेस अडानी और केंद्र सरकार राहुल गांधी के बयान को लेकर लगातार एक दूसरे का विरोध कर रहे हैं। यही कारण हैं कि संसद पिछले चार दिनों से चल नहीं पाया है। आज इसी क्रम में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके केंद्र सरकार पर हमला बोला है। राहुल ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा है कि ये पूरा मामला भ्रमित करने का मामला है। सरकार और प्रधानमंत्री अडानी के मुद्दे से डरे हुए हैं इसलिए उन्होंने ये तमाशा खड़ा किया है।

क्या कहा राहुल ने…

राहुल ने आगे कहा कि ‘आज मेरे पहुंचने के 1 मिनट बाद सदन को स्थगित कर दिया गया। कुछ दिन पहले जो मैंने सदन में नरेंद्र मोदी और अडानी जी के रिश्ते पर जो भाषण दिया उसे सदन की कार्रवाई से हटा दिया गया। उस भाषण में ऐसी कोई चीज नहीं थी जो सार्वजनिक रिकॉर्ड में ना हो’।


मुझे बात रखने का हक
राहुल ने कहा कि ‘मैंने सदन में स्पीकर से कहा कि मैं सदन में बोलना चाहता हूं। सरकार के 4 मंत्रियों ने मेरे ऊपर आरोप लगाया है तो मुझे अपनी बात रखने का हक है। मैं स्पष्ट नहीं कह सकता पर मुझे नहीं लगता है कि मुझे बोलने देंगे।मैं आशा करता हूं कि कल मुझे सदन में बोलने दिया जाएगा’।