ट्रेन से शराब बरामद, व्यक्ति गिरफ्तार

63

रांची : रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) हटिया ने ऑपरेशन सतर्क के तहत 22 शराब की बोतल के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरपीएफ से गुरुवार को मिली जानकारी के अनुसार रांची मंडल के आरपीएफ मंडल सुरक्षा आयुक्त पवन कुमार के निर्देश पर रेलवे स्टेशनों और ट्रेनों में तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे लगातार अभियान के क्रम में ऑपरेशन सतर्क के तहत यह कार्रवाई की गयी है। आरपीएफ पोस्ट हटिया और आरपीएफ की फ्लाइंग टीम ने ट्रेन संख्या 18624 (हटिया इस्लामपूर) की बोगी संख्या बी 5 में एक व्यक्ति को भारी भरकम तीन बैग के साथ संदेहास्पद अवस्था में देखा।

ये भी पढ़ें : हिमाचल में बागी कांग्रेस विधायकों की सदस्यता हुई रद्द

इसके बाद उक्त व्यक्ति के बैग की जांच की गई। जांच करने पर विभिन्न कंपनियों की कुल 22 शराब की बोतलें बरामद की गईं। बरामद शराब का बाजार मूल्य 17 हजार रुपये आंकी गई। पूछताछ करने पर आरोपित ने अपना नाम बिहार के नालंदा निवासी राकेश कुमार बताया। आरोपित ने बताया कि वह शराब ले जाकर बिहार में अधिक दामों में बेचता था। उपनिरीक्षक दीपक कुमार ने बरामद शराब को जब्त कर आरोपित को आबकारी विभाग रांची को आगे की कार्रवाई के लिए सौंप दिया है।