चाट में गिरा छिपकली जैसा कीड़ा,चाट खाने से 150 से ज्यादा लोग हुए फूड पॉइजनिंग के शिकार

174

धनबाद : बलियापुर के हुचुकाटांड़ के मेले में चाट-गोलगप्पे खाने से 150 लोग फूड पॉइजनिंग के शिकार हुए, जिनमें से 146 को गुरुवार को एसएनएमएमसीएच (शहीद निर्मल महतो मेमोरियल मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल) से छुट्टी दे दी गई. 2 बच्चे और 2 महिलाओं का अभी भी इलाज चल रहा है. गुरुवार को भी 2 महिलाओं को भर्ती किया गया था. अस्पताल के डॉ. यूके ओझा ने बताया कि सभी खतरे से बाहर हैं. एक-दो दिन में उन्हें डिस्चार्ज भी कर दिया जाएगा. मरीजों को एक हफ्ते तक हल्का और सादा खाना खाने की सलाह दी गई है. इधर, फूड पॉइजनिंग से बीमार पड़े बुधन रवानी का कहना है कि मेले में तीन स्टॉल थे, जहां से उन्होंने चाट गोलगप्पे खाए थे. दुकान बहुत बड़ी थी. बुधन का कहना है कि घटना के बाद पूछताछ में दुकानदार ने बताया कि चाट में एक लोहटन (छिपकली जैसा कीड़ा) गिर गया था. तीनों स्टालों में केवल एक ही चाट रखी गई थी.

 

ये भी पढ़ें : Big Breaking : फर्नीचर की दुकान में लगी भीषण आग, लाखों का हुआ नुकसान

 

लोहटन (छिपकली जैसा कीड़ा) गिरने के बाद भी गांव वालों को वही चाट खिलाई गयी

करमाटांड़ पुल के समीप कहलडीह गांव निवासी चाट विक्रेता ने बताया कि पांच हजार रुपये का माल बना था. इसलिए उसने चाट को फेका नहीं,  लोहटन गिरने के बाद भी गांव वालों को वही चाट खिलाई गयी. जिसके बाद उसकी दुकान से चाट खाने वाले सभी बीमार हो गए. बुधन के मुताबिक, उनके अलावा सात-आठ गांव के लोग हैं. दुकान से चाट खाये थे. गौरतलब है कि धनबाद के करमाटांड़ प्रखंड अंतर्गत बलियापुर के हुचुकाटांड़ में आयोजित चाडक पूजा मेले के दौरान चाट और गोलगप्पे खाने से 150 से अधिक लोगों की तबीयत बिगड़ गई. सभी फूड प्वाइजनिंग के शिकार हो गए थे. बीमार होने वालों में ज्यादातर बच्चे और महिलाएं हैं. करीब 100 लोगों को धनबाद मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया. इतनी बड़ी संख्या में मरीजों के भर्ती होने से डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ भी अचंभित रह गया. करीब 50 लोगों का धनबाद के अलग-अलग निजी अस्पतालों में इलाज किया गया.