महाराष्ट्र में इसी साल हो सकता है लोकसभा और विधानसभा चुनाव, NCP नेता ने किया दावा

133

 

महाराष्ट्र में चल रही सियासी उथल-पुथल के बीच एनसीपी ने बड़ा ऐलान किया है। पार्टी के तरफ से कहा गया है कि लोकसभा चुनाव और महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव इसी साल हो सकते हैं। वहीं एनसीपी के विधायक और शरद पवार के पोते रोहित पवार ने मीडिया से बातचीत में कहा कि लोकसभा और विधानसभा चुनाव से 5-6 महीने पहले ईवीएम मशीन चेक की जाती हैं और चार दिन पहले महाराष्ट्र के अधिकारियों को ईवीएम तैयार करने के निर्देश मिले हैं।

रोहित पवार ने कहा कि ये सीधे तौर पर इशारा है, लोकसभा चुनाव और महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव इसी साल दिसंबर में हो सकते हैं। उन्होंने ऐसा होने की संभावना का कारण बताते हुए कहा कि इसके पीछे की मुख्य वजह बीजेपी की कर्नाटक चुनाव में हार है।