सीएम हेमंत सोरेन के प्रेस सलाहकार समेत चार के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी

368

रांची : झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन के प्रेस सलाहकार समेत चार के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी हुआ है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक प्रवर्तन निदेशालय ( ईडी) के अनुरोध पर अभिषेक प्रसाद, विशाल चौधरी, जे जयपूरियार और निशीथ केसरी के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया गया है।

इन्हें देश छोड़कर बाहर जाने पर रोक लगाया गया है। बता दें कि मनरेगा घोटाला मामले में इडी के सामने हाजिर होने के पहले अफसर और राजनेताओं का करीबी विशाल चौधरी थाईलैंड भाग रहे थे।

इसी दौरान सुरक्षाकर्मियों ने शुक्रवार को उन्हें दिल्ली एयरपोर्ट पर पकड़ लिया। इसके बाद इसकी सूचना इडी को दी गई

। मौके पर पहुंचे इडी के अधिकारियों ने विशाल चौधरी को समन देकर 28 नवंबर को रांची स्थित कार्यालय में हाजिर होने का निर्देश देकर छोड़ दिया था।