माणिक के बेटे के खिलाफ जारी हुई लुकआउट नोटिस

शिक्षक भर्ती घोटाला

98

कोलकाताः ईडी ने बंगाल प्राथमिक शिक्षा बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष माणिक भट्टाचार्य के बेटे सौभिक भट्टाचार्य के नाम पर लुक आउट नोटिस जारी किया है। यह भर्ती भ्रष्टाचार मामले में जारी किया गया पहला लुक आउट सर्कुलर नोटिस है।

यह लुक आउट नोटिस इसलिए जारी किया गया है ताकि माणिक भट्टाचार्य का बेटा किसी भी तरह से देश से भाग न सके। लुक आउट नोटिस की कॉपी न सिर्फ एयरपोर्ट अथॉरिटी बल्कि लैंड और सीपोर्ट अथॉरिटी को भी दी गई है। नोटिस की कॉपी सीमावर्ती इलाकों को भी दी गई है।

इसे भी पढ़ेंः अगर आपको भी होती है सीने में जलन, तो आजमाएं कुछ खास नुस्खे

गौरतलब है कि माणिक भट्टाचार्य फिलहाल जेल हिरासत में हैं। भर्ती घोटाले में माणिक भट्टाचार्य के बेटे का नाम सबसे पहले आया था। उन्हें कोर्ट ने तलब भी किया था। वह कोर्ट में पेश हुए, लेकिन फिर भी यह नोटिस जारी हुई है।

ईडी अधिकारियों ने बताया कि माणिक भट्टाचार्य की छत्रछाया में जो भ्रष्टाचार हुआ, वह सौभिक भट्टाचार्य के संगठन से जुड़ा हुआ है। माणिक को इस मामले में एक आरोपी के रूप में नामित किया गया है। उनका बेटा भी इस मामले में शामिल लोगों में एक है।

ईडी की ओर से भर्ती भ्रष्टाचार मामले में सौंपी गई चार्जशीट में सौभिक का नाम है। इस संबंध में उससे पूछताछ करना बेहद जरूरी है। इस बीच सौभिक ने भी अग्रिम जमानत के लिए अर्जी दी है। मामले की सुनवाई 22 फरवरी को होगी।

माणिक भट्टाचार्य के पुत्र किसी भी सूरत में देश छोड़कर नहीं जा सके इसके लिए लुकआउट नोटिस पहले ही जारी की जा चुकी है. जानकारों की मानें तो इस बार सौभिक भट्टाचार्य को कानूनी लड़ाई में कई दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा।

केंद्रीय जांच एजेंसी का दावा है कि राज्य भर में 596 निजी डीएल एड कॉलेज हैं. प्राथमिक शिक्षा मंडल के पूर्व अध्यक्ष माणिक भट्टाचार्य ने प्रदेश के सभी डीएलएड कॉलेजों को आर्थिक रूप से लाभान्वित किया है। जांचकर्ताओं द्वारा माणिक भट्टाचार्य से पूछताछ किए जाने से पहले एक समय के करीबी दोस्त तापस मंडल ने भी माणिक भट्टाचार्य के खिलाफ खुल कर बात की।

जांच में पता चला कि मानिक के बेटे की कंसल्टेंसी फर्म थी. संस्था ने निजी बीई कॉलेजों से अक्टूबर 2018 से अप्रैल 2019 तक यानी 7 माह के भीतर 2 करोड़ 64 हजार रुपए जुटाया, लेकिन कथित तौर पर, कॉलेजों को कोई सेवा प्रदान नहीं की गई।