शांतनु के रिसोर्ट के पास गंगा किनारे पड़े मिले संपत्ति के ढेरों कागजात, जांच शुरू

इन कागजातों में मुर्शिदाबाद जिले के डोमकल इलाके का पता है

85

कोलकाता: शिक्षक भर्ती घोटाले में गिरफ्तार शांतनु बनर्जी के हुगली जिले के बालागढ़ के चांदड़ा इलाके में स्थित रिसोर्ट के पास गंगा नदी के किनारे बहुत से कागजात पड़े मिले हैं। ये कागजात संपत्ति के बताए जा रहे हैं। इन कागजातों में मुर्शिदाबाद जिले के डोमकल इलाके का पता है।

गंगा स्नान करते समय राकेश दत्त नामक एक स्थानीय व्यक्ति को उन कागजातों पर नजर पड़ी थी। उसने बताया कि रोज की तरह गंगा में स्नान करते समय उनकी इस पर नजर पड़ी और उन्होंने पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने कागजात को अपने कब्जे में ले लिया है और इसकी जांच कर रही है।

शांतनु के रिसोर्ट में ईडी ने की थी छापेमारी

गौरतलब है कि, शिक्षक भर्ती घोटाले में नाम आने के बाद शांतनु को तृणमूल कांग्रेस से निष्कासित किया जा चुका है। ईडी ने कुछ दिन पहले शांतनु के रिसोर्ट में भी छापामारी की थी। उनके कई फ्लैट में भी ईडी ने तलाशी अभियान चलाया था। वे फ्लैट किसी आलीशान होटल से कम नहीं थे।

शांतनु के करीबी अयन सील के फ्लैट से भी मिले हैं कई कागजात

शांतनु के करीबी अयन सील के फ्लैट से भी नगरपालिकाओं में अवैध तरीके से भर्ती से संबंधित कई कागजात मिले हैं। ईडी का दावा है कि शांतनु का घोटाले में गिरफ्तार हो चुके बंगाल के पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी और पश्चिम बंगाल प्राथमिक शिक्षा बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष व तृणमूल विधायक मानिक भट्टाचार्य से करीबी संबंध था।