आम आदमी को राहत, घटी खुदरा महंगाई दर

पिछले महीने की तुलना में आई थोड़ी कमी

148

नई दिल्ली : आम आदमी को महंगाई के मुद्दे पर थोड़ी राहत मिली है। फरवरी 2023 में खुदरा महंगाई दर में मामूली गिरावट आई है। फरवरी 2023 में खुदरा महंगाई दर 6.44 फीसदी रही है। लेकिन यह भी आरबीआई के टोलरेंस बैंड यानि बर्दाश्त की सीमा से बाहर है।

बताते चलें कि मार्च महीने की शुरूआत में गैस सिलेंडर के दाम में इजाफा हुआ था। उससे पहले रिजर्व बैंक रेपो रेट बढ़ाकर आम आदमी को तगड़ा झटका दिया था। इन सभी झटकों के बाद महंगाई दर में कमी ने आम आदमी को थोड़ी राहत जरूर दी है। जनवरी 2023 में खुदरा महंगाई दर 6.52 फीसदी रही थी जो कि फरवरी 2022 में घटकर 6.07 फीसदी पर आ गई है।

वहीं अगर खाद्य महंगाई दर की बात करे तो फरवरी में घटकर 5.95 फीसदी रही है। जबकि जनवरी में खाद्य महंगाई दर 6 फीसदी रही थी। फरवरी 2022 में खाद्य महंगाई दर 5.85 फीसदी रही थी। फरवरी महीने में अनाज और उससे जुड़े प्रोडक्ट्स की महंगाई दर 16.73 फीसदी रही है।