बाल-बाल बची लुधियाना एक्सप्रेस, ट्रेन में हुई ब्रेक बाइंडिंग

52

गिरिडीह : धनबाद-लुधियाना एक्सप्रेस 13308 (डाउन) में रविवार सुबह लगभग 7.15 बजे ब्रेक बाइंडिंग हो गई. बताया जाता है कि यह गाड़ी परसाबाद रेलवे स्टेशन पार करने के बाद जा रही थी. गाड़ी के पार होने के क्रम में रेलवे स्टाफ की नजर फ्रंट एल आर( इंजन से सटा बोगी) के नीचे पहिया के पास से धुआं तथा आग की निकलते लपटों पर पड़ी. इसके बाद सूचना चौबे रेलवे स्टेशन को दी गई. वहां ड्यूटी पर तैनात स्टेशन मास्टर ने गाड़ी को चौबे स्टेशन पर आपातकालीन स्थिति में सुबह 7.21 बजे रुकवाया. इसके बाद रेलवे कर्मियों की मदद व अग्निशमन यंत्र के माध्यम से धधकती आग पर काबू पाई गई. उस बोगी को तुरंत दुरुस्त किया गया, जिसका पहिए से ब्रेक सटा था. इसी वजह से यह घटना हुई. इसके बाद गाड़ी को अगले स्टेशन के लिए खोला गया. यदि समय रहते आग पर काबू नहीं पाई जाती तो बड़ी घटना हो सकती थी. 7.48 बजे गाड़ी को धनबाद की ओर प्रस्थान करवाया गया.

 

ये भी पढ़ें : रांची में उलगुलान न्याय महारैली में शक्ति प्रदर्शन