मां भवानी क्लब काली पूजा समिति मदुरई मंदिर का बना रहा पंडाल

71

रांची : कांके रोड स्थित रॉक गार्डन के समीप मां भवानी काली पूजा समिति की ओर से इस वर्ष मदुरई मंदिर के प्रारूप का निर्माण किया जा रहा है। पंडाल की ऊंचाई 100 फीट और चौड़ाई 25 फीट होगी। समिति के मीडिया प्रभारी दिनेश सिंह तोमर ने गुरुवार को बताया कि समिति की ओर से पूजा पंडाल के ठीक सामने आकर्षक विद्युत सज्जा की जा रही है। इसमें अयोध्या के श्रीराम मंदिर का पूरा प्रारूप को दर्शाया जाएगा। कांके रोड पर आठ तोरण द्वार और 24 साइड गेट लगाए जा रहे हैं।

ये भी पढ़ें : धनबाद से एर्नाकुलम के लिये 10 नवंबर को चलेगी स्पेशल ट्रेन

मां काली द्वारा रक्तबीज के वध को विद्युत स्वचालित प्रतिमा के जरिए प्रदर्शित किया जाएगा। तोमर ने बताया कि इस वर्ष हम पंडाल के माध्यम से शांति और प्रकृति संरक्षण का संदेश भी दे रहे हैं। पंडाल के अंदर लोगों को चारों तरफ हरियाली भी नजर आएगी। साथ ही शांति के दूत 200 कबूतरों को लोग देख सकेंगे। स्वचालित विद्युत सज्जा के लिए बंगाल के एक दर्जन कलाकार पिछले 12 दिन से लगातार दिन-रात निर्माण कार्य में लगे हैं। जबकि 15 से ज्यादा कारीगर पंडाल निर्माण के कार्य में लगे हुए हैं।