22 दिन बाद मदन को अस्पताल से मिली छुट्टी

7 दिसंबर को उनकी हालत बिगड़ गई

53

कोलकाता, सूत्रकार : कमरहाटी के विधायक मदन मित्रा को 22 दिनों के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। मंगलवार की दोपहर उन्हें एसएसकेएम से छुट्टी दे दी गयी। डॉक्टरों ने बताया कि विधायक फिलहाल स्वस्थ हैं लेकिन कुछ नियमों का पालन करना होगा।

अस्पताल सूत्रों के अनुसार मदन को निमोनिया के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था और उन्हें ठंड के मौसम में सावधान रहने की सलाह दी गई है। संयोग से 4 दिसंबर को मदन को बुखार और सांस लेने में तकलीफ के कारण एसएसकेएम में भर्ती कराया गया था।

7 दिसंबर को उनकी हालत बिगड़ गई और उन्हें आईसीयू में शिफ्ट कर दिया गया। उस रात, आईसीयू में रहते हुए, उन्हें दौरे पड़ने लगे। उस वक्त डॉक्टर भी मौजूद थे। ऐंठन के कारण तृणमूल विधायक का बायां हाथ बिस्तर के बगल में रेलिंग पर गिर गया। अस्पताल सूत्रों के मुताबिक इस समय उनके कंधे की एक हड्डी टूट गयी थी।

उसके बाद एक्स-रे से पता चलता है कि मदन के कंधे की सर्जरी की जरूरत है। 10 डॉक्टरों का एक बोर्ड सर्जरी से संबंधित सभी निर्णय लिया और 13 दिसंबर को उनके कंधे में टाइटेनियम प्लेट लगाने के लिए सर्जरी की गई।