दोहा : फूटबाल विश्व कप(FIFA World Cup 2022) में कल से नॉक आउट गेम की शुरुआत हो गई है। जहां पहले मुकाबले में नीदरलैंड ने अमेरिका को 3-1 से रौंदते हुए क्वार्टरफाइनल में जगह बनाई तो वहीं दूसरे मूकाबला था मेसी की अगुवाई वाली अर्जेंटीना (Argentina) का ऑस्ट्रेलिया ( Australia) से। मुकाबले की शुरूआत में ही अर्जेंटीना ने ऑस्ट्रेलिया( Australia) पर प्रेशर बनाना शुरू कर दिया। लेकिन मैच का पहला गोल आया 35वें मिनट में।
दूसरे हाफ में दागा गोल
मैच के 35वें मिनट में लियोनल मेसी ने ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को छकाते हुए पहला गोल किया। यह गोल कई माइने में शानदार था। पहले हाफ तक अर्जेंटीना ने ऑस्ट्रेलिया पर 1-0 की बढ़त बनाए रखी। इसके बाद मैच के दूसरे हाफ के 57वें मिनट में अर्जेंटीना ने ऑस्ट्रेलिया के गोलपोस्ट पर एक और गोल दाग दिया। इस बार गोल दागने वाले अल्वारेज रहे। इस तरह अर्जेंटीना की बढ़त 2-0 की हो गई।
FIFA WC: Messi, Alvarez guide Argentina to 2-1 win over Australia
Read @ANI Story | https://t.co/ulIge7eTFq#FIFAWorldCup #FIFAWorldCup2022 #Messi𓃵 #ArgentinaAustralia #Australia pic.twitter.com/f5PC7ejZOI
— ANI Digital (@ani_digital) December 3, 2022
ऑस्ट्रेलिया ने दागा गोल
हालांकि 2 गोल खाने के बाद ऑस्ट्रेलिया भी पूरी तरह से बदला लेने के इरादे से अर्जेंटीना की गोल पोस्ट पर लगातार हमला करना शुरू कर दिया । लगातार आक्रमण खेल का फल ऑस्ट्रेलिया को मैच के 77वें मिनट में मिला जब एंजो फर्नांडीज ने अर्जेंटीना पर गोल दागकर उसकी बढ़त को कम किया। लेकिन इसके बाद ऑस्ट्रेलिया टीम अर्जेंटीना के डिफेंस को भेद नहीं पाई ।
इसे भी पढ़ें : विमान में गायब हुआ तेज गेंदबाज दीपक का सामान
मेसी के लिए था 1000वां मैच
मेसी के लिए यह मैच कई मायने में यादगार था। अर्जेंटीना के लिए इस मैच में कप्तान लियोनल मेसी और युवा स्टार जूलियन अल्वारेज ने गोल किया। सीनियर स्तर पर यह उनका 1000वां मैच था। उन्होंने अपने इस यादगार मैच में गोल कर टीम को जीत दिलाई। उनके 1000 मैच में 779 गोल और 338 असिस्ट हैं। साथ ही अपने पांचवें विश्व कप में उन्होंने पहली बार किसी नॉकआउट मैच में गोल किया है।