Maharashtra Corona Update: महाराष्ट्र में कोरोना के 711 नए केस,चार की मौत
कोरोना के एक्टिव केस बढ़कर 3,792 हो गए
मुंबई। महाराष्ट्र में कोरोना ने एक बार फिर से कहर बरपाना शूरू कर दिया है। पिछले 24 घंटों में महाराष्ट्र में कोरोना के 711 नए मामले सामने आए हैं, जबकि इस दौरान 4 लोगों की मौत भी हो गई है। नए मामलों के साथ राज्य में कोरोना के एक्टिव केस बढ़कर 3,792 हो गए हैं। जोकि चिंता का विषय है।
यह भी पढ़े: हिंसा किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं -राज्यपाल सीवी आनंद बोस
वहीं राजधानी मुंबई में आज कोरोना के 218 नए मामले दर्ज किए गए हैं। इसी के साथ शहर में एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 1162 हो गई है। मुंबई में आज कोरोना के 21 नए मरीज अस्पताल में भर्ती हुए, इसी के साथ शहर में अस्पतालों में भर्ती कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 91 हो गई है, जिनमें से 33 मरीज ऑक्सीजन पर हैं।
दरअसल महाराष्ट्र में कोरोना और इन्फ्लूएंजा के तेजी से बढ़ते मामलों को लेकर राज्य सरकार ने क्या कुछ खास तैयारियां की हैं स्वास्थ्य मंत्री तानाजी सावंत ने इसको लेकर जानकारी दी, उन्होंने कहा कि ये जरूर है कि बीते कुछ दिनों में राज्य में कोरोना और इन्फ्लूएंजा के मामलों में इजाफा हुआ है लेकिन मौजूदा समय में स्थिति पूरी तरीके से नियंत्रण में है।
उन्होंने कहा कि कोरोना को लेकर केंद्र सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइन का पालन किया जा रहा है और दूसरी तरफ राज्य सरकार भी स्थिति पर पूरी तरह से नजर बनाए हुए है। आगे उन्होंने कहा कि भविष्य में किसी भी विपरीत परिस्थिति से निपटने के लिए राज्य सरकार के पास कोरोना और इन्फ्लूएंजा से निपटने के लिए तमाम संसाधन उपलब्ध हैं।