महात्मा गांधी भी रामराज्य की बात करते थे, आज पूरा देश राममय हो गया हैः पीएम मोदी

62

नई दिल्लीः राम मंदिर का उद्घाटन 22 जनवरी को होने वाला है।राम मंदिर उद्घाटन को लेकर जारी तैयारियों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज( मंगलवार) आंध्र प्रदेश पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कहा कि । महात्मा गांधी भी रामराज्य की बात करते थे। आज पूरा देश राममय हो गया है।

https://x.com/AHindinews/status/1747218230471749837?s=20
पीएम मोदी ने कहा कि रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से 11 दिन पूर्व मेरा व्रत चल रहा है। आजकल पूरा देश राममय है। प्रभु राम का जीवन विस्तार, उनकी प्रेरणा और आस्था भक्ति के दायरे से कहीं ज्यादा है। प्रभु राम समाज जीवन में सुशासन के ऐसे प्रतीक हैं जो आपके संस्थान के लिए भी बहुत बड़ी प्रेरणा बन सकते हैं।”

https://x.com/AHindinews/status/1747221567279714478?s=20

आंद्र के दौरे पर पीएम मोदी ने राष्ट्रीय सीमा शुल्क, अप्रत्यक्ष कर और नारकोटिक्स अकादमी का उद्घाटन किया और कहा कि ”भगवान राम भरत से कहते हैं कि मुझे विश्वास है तुम कामों को बिना समय गंवाए पूरा करते हो जिसमें लागत कम है। पिछले कई सालों में हमारे सरकार ने लागत पर ध्यान दिया है।”

https://x.com/AHindinews/status/1747219883824414840?s=20
पीएम मोदी ने क्या कहा?
पीएम मोदी ने कहा, ”हमने GST के रूप में देश को एक नई आधुनिकता दी। 7 लाख तक हमने टैक्स पर छूट दी। इससे करीब ढाई लाख करोड़ की टैक्स की बचत की गई है। आज जब देश का टैक्स देने वाला ये देख रहा है कि उसके टैक्स का सही इस्तेमाल हुआ है तो वो भी आगे बढ़ कर कर दे रहा है। हमने जो कुछ भी जनता से लिया वो ही जनता को समर्पित कर दिया। यही तो सुशासन है।”