राजस्थान के जैसलमेर में हुआ बड़ा हादसा

52

राजस्थान के जैसलमेर में आज सेना का एक तेजस फाइटर जेट क्रैश हो गया। यह युद्धाभ्यास में आया हुआ था। जेट दोपहर में जैसलमेर शहर की जवाहर कॉलोनी के पास की क्रैश हो गया। दरअसल, फाइटर जेट हॉस्टल की छत पर जा गिरा और आग के गोले में बदल गया। जैसे ही हादसे की सूचना मिली पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंच गया। गनीमत यह रही कि पायलट सुरक्षित बाहर निकल गया। दुर्घटना के कारण का पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश दिया गया है। जानकारी के मुताबिक यह एयरक्राफ्ट मेघवाल छात्रावास पर गिरा था। लेकिन कोई जनहानि नहीं हुई है। किसी तरह दोनों पायलट ने फाइटर जेट से कूदकर अपनी अपनी जान बचाई। जैसे ही हादसे की सूचना पुलिस और प्रशासन को मिली वो आनन-फानन में मौके पर पहुंचने के लिए रवाना हो गए। दुर्घटना की वजह का पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश दिया गया है। मामले की जानकारी देते हुए भारतीय वायुसेना ने कहा कि भारत शक्ति युद्ध अभ्यास में शामिल तेजस फाइटर जेट शहर से 2किलोमीटर दूर भील समाज के हॉस्टल पर जा गिरा। लेकिन, घटना के समय हॉस्टल खाली था। जिससे ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है। पोखरण में चल रहे युद्ध अभ्यास स्थल से करीब 100किमी दूर पर यह हादसा हुआ है। वायुसेना ने कहा, फाइटर प्लेन में एक ही पायलट था। उसे आर्मी अस्पताल भेजा गया है। जहां उसका इलाज किया जा रहा है। अचानक हुए धमाके के बाद पूरे इलाके में दहशत फैल गई है। मौके पर पहुंची दमकल विभाग की गाड़ी ने फाइटर जेट में लगी आग को बुझाया। बड़ी संख्या में स्थानीय लोग इकट्ठा हो गए। पीएम नरेन्द्र मोदी आज जैसलमेर स्थित फील्ड फायरिंग रेंज में युद्धाभ्यास देखने आए हुए थे।