बुद्धदेव को प्राथमिकता देकर महान मत बनाएं : कुणाल 

बयान देकर घिरे तृणमूल प्रवक्ता, विरोधी पार्टियों ने की कड़ी आलोचना

92

कोलकाता: तृणमूल प्रवक्ता कुणाल घोष ने अपने फेसबुक पेज पर पोस्ट कर राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य को ‘महापुरुष’ नहीं बनाने का अनुरोध किया। इस पोस्ट के बाद वे घिर गए हैं। विरोधी पार्टियों ने कुणाल की ओर से किए गए पोस्ट को लेकर काफी निंदा की है। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने कुणाल की टिप्पणी की कड़ी आलोचना की है। हालांकि, कुणाल अपनी टिप्पणी पर अड़े रहे।

उन्होंने रविवार को एक प्रेस कांफ्रेंस करके कहा कि मैं बुद्धदेव भट्टाचार्य के ठीक होने की कामना करता हूं। लेकिन जो लोग उन्हें महान व्यक्ति कहते हैं, मैं उनसे सहमत नहीं हूं। इसका कारण यह है कि बुद्धदेव के कार्यकाल में सीपीएम ने कई गलत काम किये, इससे लोगों को भारी नुकसान हुआ है। मैंने क्या ग़लत कहा? मामले में तृणमूल नेता ने प्रदेश की सीएम ममता बनर्जी की बीमारी का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि जब ममता बनर्जी के पैर में चोट लगी थी तो सीपीएम-बीजेपी ने कई तरह के बयान दिए थे।

गौरतलब है कि पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य सांस की समस्या के कारण फिलहाल वुडलैंड्स में भर्ती हैं। लेफ्ट नेता जहां उन्हें देखने अस्पताल पहुंचे, वहीं शनिवार से ही विपक्षी दल के कई नेता भी अस्पताल परिसर में देखे गए। रविवार को आईएसएफ विधायक नौशाद सिद्दीकी, विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी उन्हें देखने अस्पताल पहुंचे। हालांकि, इस दिन कोई भी तृणमूल नेता नजर नहीं आए। सूत्रों के मुताबिक मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गत शनिवार को फोन पर पूर्व सीएम की शारीरिक स्थिति के बारे में जानकारी लीं।