12वीं बार तलब किए गए मलय, हो सकती है सख्त कार्रवाई

तारीख पर तारीख : इस बार भी हाजिर होंगे या नहीं, संशय बरकरार

68

कोलकाता: राज्य के कानून मंत्री मलय घटक को ईडी ने एक बार फिर से दिल्ली स्थित अपने कार्यालय में तलब किया है। उन्हें 27 जून को कोयला तस्करी के मामले में दिल्ली तलब किया गया है। मलय घटक के साथ-साथ कोयला भ्रष्टाचार मामले के प्रमुख आरोपियों में से एक लाला उर्फ ​​​​अनूप ​​मांझी को भी दिल्ली तलब किया गया है। अनूप मांझी को 28 जून को तलब किया गया है।

पिछले सोमवार को ईडी ने कोयला तस्करी मामले में मलय घटक को दिल्ली तलब किया था। ईडी के मुताबिक, मलय घटक ने एक वकील के जरिए लिखा है कि वह हाजिर होने में असमर्थ है, क्योंकि वह आगामी पंचायत चुनाव के लिए विभिन्न जिलों में प्रचार में व्यस्त हैं। हालांकि, सोमवार सुबह मुर्शिदाबाद में मलय घटक ने कहा था कि ईडी ने उन्हें बुलाया है, मेरे पास ऐसा कोई समन नहीं है। जब उनसे पूछा गया कि वह ईडी से कब मिलेंगे तो मलय घटक ने जवाब दिया था, मैं आपको यह क्यों बताऊं?

हालांकि, ईडी कोयला तस्करी मामले में मलय को इससे पहले 11 बार तलब कर चुकी है लेकिन वह हाजिर नहीं हुए। इस बार वह हाजिर होंगे या नहीं, इसे लेकर सवाल खड़े किए जा रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक, अगर इस बार वह पेश नहीं हुए तो ईडी सख्त कार्रवाई कर सकती है। हालांकि, ईडी के कई समन के बावजूद मलय घटक दिल्ली नहीं गए। दूसरी ओर, कालिकापुर के निवासियों ने शिकायत की है कि बांकुड़ा में अवैध कोयला खनन के कारण घर नष्ट हो रहे हैं। उस मामले में मुख्य आरोपी के रूप में अनूप मांझी उर्फ ​​लाला पर अंगुली उठी थी।

उधर, ईडी ने कोलकाता और पुरुलिया में अनूप मांझी के घरों की तलाशी ली। अधिकारियों का दावा है कि अनूप मांझी के कुछ दस्तावेजों से उसके और मलय के बीच संबंध का पता चला है। इसके बाद मलय घटक का नाम कोयला तस्करी में आया। ईडी मलय घटक से दिल्ली में पूछताछ करना चाहती है लेकिन मलय घटक ने हाल ही में दिल्ली हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। उन्होंने वहां एक अतिरिक्त हलफनामा भी दाखिल किया है।