11 फरवरी को संथाल में हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम की शुरूआत करेंगे मल्लिकार्जुन खड़गे

दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडेय

121

रांची : राहुल गांधी के भारत जोड़ो कार्यक्रम के बाद अब झारखंड के पाकुड़ से हाथ से हाथ जोड़ो अभियान की शुरूआत की जाएगी. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे 11 फरवरी को इसकी शुरूआत करेंगे. इसकी तैयारी को लेकर झारखंड कांग्रेस के प्रभारी अविनाश पांडेय अपने दो दिवसीय दोरे पर कल देर रात रांची पहुंचे, बिरसा मुंडा हवाई अड्डे पर अविनाश पांडेय ने कहा कि हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम भारत जोड़ो कार्यक्रम की हिस्सा है, जो बुथ और पंचायत स्तर चलेगा. हवाई अड्डे पर प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर , कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की, , पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोध कांत सहाय, महासचिव राकेश सिंहा, रांची महानगर के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया. प्रदेश प्रभारी ने सभी मंत्रियों, कार्यकारी अध्यक्षों के साथ अविनाश पांडेय ने रामगढ़ उपचुनाव की तैयारी को लेकर भी समीक्षा की ।

यह भी पढ़ें —  5 मार्च को आदिवासी बचाव महारैली में शामिल होने के लिए कोल्हान के गांवों में जनसंपर्क अभियान शुरू