ममता ने TMC प्रवक्ता की गिरफ्तारी को बताया ‘बदले की कार्रवाई’
23 साल बाद ममता पहुंचीं अजमेर, पुष्कर में ब्रह्मा मंदिर में कीं पूजा
अजमेरः मोरबी हादसे पर टीएमसी प्रवक्ता साकेत गोखले के ट्वीट के बाद गिरफ्तारी पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने नाराजगी जताई है। सीएम ममता ने मंगलवार को एक दिवसीय दौरे पर अजमेर और पुष्कर पहुंचीं।
अजमेर में ममता बनर्जी ने चिश्ती की दरगाह पर चादर चढ़ाईं। वहीं, पुष्कर में ब्रह्मा के मंदिर में पूजा अर्चना कीं। वहीं, राजस्थान पहुंचने पर एयरपोर्ट पर पत्रकारों के सवाल के जवाब में ममता बनर्जी ने टीएमसी प्रवक्ता की गिरफ्तारी को प्रतिशोध की कार्रवाई करार दिया।
तृणमूल कांग्रेस ने बीजेपी पर ‘राजनीतिक बदले’ का आरोप लगाया है। ममता ने दावा किया कि उसके प्रवक्ता साकेत गोखले को गुजरात पुलिस ने मोरबी ब्रिज विध्वंस के बारे में ट्वीट करने के लिए गिरफ्तार किया है।
वे अजमेर से सीधा पुष्कर पहुंचीं। वहां राजस्थान सरकार के अधिकारियों ने उनका स्वागत किया। फिर कड़ी सुरक्षा के बीच वह पुष्कर में ब्रह्मा मंदिर गईं।
Fearless, he stood against the ruling dispensation that trades lives for their own profit.
In reaction, panic-stricken @BJP4India got our Nat'l Spokesperson @SaketGokhale arrested by Gujarat Police.
It's their folly to think these acts of intimidation will make us to bow down!
— Abhishek Banerjee (@abhishekaitc) December 6, 2022
वहां उन्होंने मंदिर में पूजा-अर्चना कीं। पुजारियों ने उन्हें ब्रह्मा मंदिर के महत्व के बारे में बताया और उन्होंने पूजा-अर्चना कीं। उन्होंने पुजारियों से बातचीत करते हुए कोलकाता में मां काली के मंदिर और तारापीठ में मां तारा के मंदिर का भी जिक्र किया।
इसे भी पढ़ेंः G20 बैठक : चुनावी कटुता भूल, एक दूसरे संग हंसते दिखे राजनेता
वहीं, पुजारियों ने ममता बनर्जी के उज्जवल भविष्य, शांति और प्रसिद्धि की कामना की। इस अवसर पर ममता बनर्जी ब्रह्मा मंदिर में आरती भी की। इसके साथ ही ममता बनर्जी ने पुजारी को गंगासागर मेले के लिए भी आमंत्रण दिया।
सीएम ने कहा कि सोकेत बहुत ही तेजतर्रार और प्रतिभाशाली हैं। सोमवार रात की फ्लाइट से दिल्ली से राजस्थान के जयपुर की यात्रा कर रहे थे। वहां से उसे गुजरात पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
उन्होंने कहा कि उन्होंने मोरबी की घटना को लेकर केवल ट्वीट किया था। मोरबी में बहुत बड़ा हादसा हुआ था। उसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर राजस्थान से गुजरात ले गये। यह पूरी तरह से बदले की कार्रवाई है।
दूसरी ओर, टीएमसी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने टीएमसी प्रवक्ता की गिरफ्तारी को लेकर भाजपा पर हमला बोला है। उन्होंने कहा, कि वह निडर होकर, वह सत्तारूढ़ व्यवस्था के खिलाफ खड़े थे।
भाजपा दहशत में है। उन्हें गुजरात पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह सोचना उनकी मूर्खता है कि डराने-धमकाने की ये हरकतें हमें झुकने पर मजबूर कर देंगी।
दूसरी ओर, टीएमसी प्रवक्ता की गिरफ्तारी का टीएमसी ने विरोध किया है। टीएमसी के राज्यसभा में सांसद डेरेक ओ ब्रायन आज ही अहमदाबाद जा रहे हैं और टीएमसी प्रवक्ता की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस अधिकारियों से भी मुलाकात करेंगे।
टीएमसी के नेता और प्रवक्ता कुणाल घोष ने गिरफ्तारी की निंदा की है और इसे बीजेपी की बदले की कार्रवाई करार दिया है।