अमर्त्य सेन से मिलेंगी ममता!

अणुव्रत मंडल के जेल जाने के बाद पहला दौरा

131

कोलकाता : विश्व भारती विश्वविद्यालय के कुलपति विद्युत चक्रवर्ती नोबेल पुरूस्कार विजेता अमर्त्य सेन को लेकर चौकाने वाला बयान देते हुए कहा था कि अमर्त्य सेन नोबेल विजेता नहीं है। कुलपति ने इसके अलावा अमर्त्य सेन पर कई गंभीर आरोप लगाए जिसमें विश्व भारती की जमीन हड़पने का भी आरोप था । इन्हीं सब बयानों के बाद पूरे राज्य की राजनीति में एक तरह से उबाल आ गया है । अब इसी क्रम में सूत्रों द्वारा जानकारी मिली है कि राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, अमर्त्य सेन के घर जा सकती है ।

इसे भी पढ़ेंः Tripura BJP Candidate First List 2023: त्रिपुरा में BJP प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी

इसके अलावा ममता बनर्जी की बीरभूम यात्रा का एक और पहलू बताया जा रहा है कि अणुव्रत मंडल की गिरफ्तारी के बाद से बीरभूम में टीएमसी थोड़ी कमजोर हुई है इसलिए पंचायत चुनाव से पहले ममता बनर्जी बीरभूम में जाकर संगठन का हालचाल भी लेंगी । बीरभूम में सीएम कई कार्यक्रमों में हिस्सा भी लेंगी। इन्हीं सब के बीच वो विश्व भारती जाकर अमर्त्य सेन से मुलाकात भी कर सकती हैं ।

आपको बताते चलें कि अमर्त्य सेन ने कुछ दिन पहले सीएम ममता बनर्जी की जमकर तारीफ की थी । इस दौरान उन्होंने यहां तक कह दिया था की ममता बनर्जी में प्रधानमंत्री बनने की काबिलियत है । लेकिन अब विश्व विद्यालय की जमीन कब्जे करने का आरोप उनपर लग रहा है तो ममता बनर्जी उनके साथ खड़े होकर ये संदेश देना चाहती है कि बंगाल सरकार उनके साथ है । दूसरी तरफ तृणमूल कांग्रेस के नेताओं ने विश्व भारती विश्वविद्यालय के कुलपति की बयान की निंदा की है ।