कलाकारों का अपमान करती हैं ममता : जीतेंद्र तिवारी

बंग संगीत उत्सव को अनुमति नहीं मिलने से बीजेपी नेता नाराज

45

कोलकाता, सूत्रकारः आसनसोल नगर निगम के पूर्व मेयर और भाजपा नेता जीतेंद्र तिवारी ने राज्य सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि प्रदेश की सीएम ममता बनर्जी कलाकारों का अपमान करती हैं। तिवारी का यह बयान उनके कार्यक्रम को पुलिस से अनुमति नहीं मिलने के बाद आया है। दरअसल भाजपा की ओर से शनिवार और रविवार को सांस्कृतिक और साहित्यिक मंच के बैनर तले बंग संगीत उत्सव का आयोजन किया जाना था। यह कार्यक्रम जीतेंद्र तिवारी की अध्यक्षता में महानगर के प्रिंसेप घाट पर आयोजित होने वाला था। लेकिन पुलिस प्रशासन से इस कार्यक्रम को हरी झंडी नहीं मिली, जिसके कारण इसको रद्द कर देना पड़ा।

बीजेपी नेता जितेंद्र तिवारी ने कहा कि ऐसे समय में कार्यक्रम को रद्द किया गया ताकि हम कोर्ट न जा सके। शनिवार से यह कार्यक्रम शुरू होने वाला था जो कि रविवार तक चलता। क्या ममता की सरकार में कलाकार गा भी नहीं सकते? उन्होंने कहा कि अब यह संगीत समारोह सरस्वती पूजा के दूसरे दिन एक सभागार में आयोजित किया जाएगा। इस घटना को लेकर राज्य की विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने भी तृणमूल पर निशाना साधते हुए कहा कि इस आयोजन के लिए एक महीने पहले से ही तैयारी चल रही थी। इसे बलपूर्वक रद्द कर दिया गया।

हालांकि, तृणमूल प्रवक्ता कुणाल घोष ने कहा कि शुभेंदु को तीसरी धुन और छठी धुन के अलावा कुछ भी नहीं आता है। दूसरी ओर, राज्य के परिवहन मंत्री स्नेहाशीष चक्रवर्ती ने कहा कि अनुमति देना या न देना प्रशासन का काम है। हम जो भी करते हैं, पुलिस से इजाजत लेकर ही करते हैं।