बंगाल में प्रेस की आजादी पर रोक लगा रही हैं ममता: अनुराग ठाकुर

पश्चिम बंगाल में पत्रकारों के खिलाफ प्रताड़ना का कोई नया मामला नहीं है

45

नयी दिल्ली/कोलकाता, सूत्रकार : केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने संदेशखाली मामले में पश्चिम बंगाल सरकार की भूमिका पर एक बार फिर से सवाल उठाये हैं। उनकी यह प्रतिक्रिया हिंसा की रिपोर्टिंग कर रहे एक टेलीविजन पत्रकार को पुलिस की ओर से उठा ले जाने की खबरों के बाद आयी है।  एक टीवी चैनल से उन्‍होंने कहा कि यह दुखद है कि पत्रकारों को एक ऐसे राज्‍य में, जहां महिला मुख्‍यमंत्री है, वहां महिलाओं पर अत्‍याचार की खबर देने से रोका जा रहा है।

उन्‍होंने यह भी कहा कि पश्चिम बंगाल में पत्रकारों के खिलाफ प्रताड़ना का कोई नया मामला नहीं है। ठाकुर ने कहा कि पश्चिम बंगाल में अभिव्‍यक्ति की स्‍वतंत्रता को दबाया जा रहा है, जोकि दुर्भाग्‍यपूर्ण और लोकतंत्र की हत्‍या है।

केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस की सरकार संवैधानिक नियमों में दखल दे रही है। उन्‍होंने यह भी कहा कि पश्चिम बंगाल सरकार ममता बनर्जी के शासन में किस प्रकार महिलाएं स्‍वयं को असुरक्षित महसूस कर रही हैं और वहां की सरकार उस पर पर्दा डाल रही है। ठाकुर ने कहा कि महिलाओं के खिलाफ अत्‍याचार कर रहे लोगों को संरक्षण दिया जा रहा है और मीडिया को महिला मुख्‍यमंत्री के शासन में कुछ कहने नहीं दिया जाता, जबकि यह तथ्‍यों के विपरीत है।