मालदाः सीएम ममता बनर्जी और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सुप्रीमो ममता बनर्जी गुरुवार को मालदा जिले में प्रशासन बैठक करेंगे। वहीं अपने 60 दिनों के जनसंपर्क अभियान में बुधवार को टीएमसी के राष्ट्रीय महासचिव और सांसद अभिषेक बनर्जी भी मालदा पहुंच चुके हैं।
ऐसे में अगर सब कुछ ठीक रहा तो गुरुवार को एक ही मंच पर सीएम ममता बनर्जी और अभिषेक दिखाई दे सकते हैं।
टीएमसी सूत्रों के मुताबिक अभिषेक बनर्जी गुरुवार शाम मालदा जिले में जनसंपर्क अभियान में शामिल होंगे। अभिषेक के इस राजनीतिक कार्यक्रम में सीएम ममता बनर्जी भी हिस्सा ले सकती हैं।
टीएमसी के एक नेता ने बताया कि मुख्यमंत्री तीन दिनों के लिए मालदा में रहेंगी। इस दौरान अभिषेक बनर्जी अपने जनसंपर्क अभियान के लिए मालदा में रहेंगे। अभिषेक जिले में कई जनसभाएं कर सकते हैं। इस बात की पूरी संभावना है कि अभिषेक की किसी एक या दो जनसभा में सीएम ममता बनर्जी भी उपस्थित रह सकती हैं।
बता दें, टीएमसी के जनसंपर्क अभियान का ऐलान करते वक्त अभिषेक बनर्जी ने कहा था कि उनके नेतृत्व में 60 दिवसीय जनसंपर्क अभियान चलेगा। उस दौरान बनर्जी ने यह नहीं बताया था कि उनके इस जनसंपर्क अभियान में टीएमसी सुप्रीम और सीएम ममता बनर्जी भी शामिल हो सकती हैं
लेकिन अब खबर यह है कि मालदा जिला दौरा के दौरान सीएम ममता बनर्जी अपने भतीजे और सांसद अभिषेक के जनसंपर्क अभियान में भी शामिल हो सकती हैं।
गुरुवार को सीएम ममता मालदह कॉलेज सभागार में एक प्रशासनिक बैठक करने वाले हैं। उस कार्यक्रम के बाद ममता अभिषेक के कार्यक्रम में शामिल होंगी।
टीएमसी की ओर से बताया गया है कि मुख्यमंत्री की प्रशासनिक बैठक कब खत्म होगी, इसकी जानकारी के आधार पर ही राजनीतिक सभा का समय निर्धारित किया जायेगा।